New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

AIM4Nature पहल

चर्चा में क्यों?

हाल ही में खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) ने AIM4Nature पहल की शुरुआत की है।

AIM4Nature पहल के बारे में:

  • इसको प्रकृति बहाली के लिए अभिनव निगरानी को गति देने लिए शुरू किया गया।
  • उद्देश्य:
    • इसका उद्देश्य देशों को पारिस्थितिकी तंत्र बहाली की प्रभावी निगरानी हेतु तकनीकी विशेषज्ञता और संसाधन प्रदान करना है।
    • यह AIM4Forests की सफलता पर आधारित है।
    • पहल का सीधा संबंध GBF (Global Biodiversity Framework) के लक्ष्य 2 से है- 
      • 2030 तक कम से कम 30% क्षतिग्रस्त पारिस्थितिक तंत्रों की बहाली।

व्यापक दृष्टिकोण:

  • यह एक समग्र (holistic) बहाली दृष्टिकोण को बढ़ावा देती है:
    • पुनर्वनीकरण  
    • क्षरणग्रस्त कृषि भूमि का पुनर्वास
    • आर्द्रभूमि (Wetlands) की बहाली
    • घासभूमियों और समुद्री पारिस्थितिकी तंत्रों की बहाली

वैश्विक डेटासेट निर्माण:

  • पारिस्थितिकी तंत्र बहाली की प्रगति पर वैश्विक डेटासेट तैयार करना।
  • यह देशों को मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग में सहायता करेगा।
  • हालिया सर्वे: 80% देश डेटा एकत्र नहीं कर पा रहे।

प्रश्न: AIM4Nature पहल की शुरूआत किसने की है?

(a) विश्व वन्यजीव कोष (WWF)

(b) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP)

(c) खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO)

(d) विश्व बैंक

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR