सर गंगा राम अस्पताल ने मई 2025 में उत्तर भारत में सफलतापूर्वक ‘मैग्नेटिक रेजोनेंस-गाइडेड फोकस्ड अल्ट्रासाउंड (MRgFUS)’ थैलामोटॉमी संपन्न की।
MRgFUS के बारे में
- मैग्नेटिक रेजोनेंस-गाइडेड फोकस्ड अल्ट्रासाउंड (MRgFUS) एसेंशियल ट्रेमर (Essential Tremors: ET) तथा ट्रेमर-प्रधान पार्किंसंस रोग (Tremor-Dominant Parkinson’s Disease: TD-PD) के लिए अत्याधुनिक व चीर-फाड़ रहित उपचार है।
- एसेंशियल ट्रेमर (ET) एक तंत्रिका संबंधी स्थिति है जो अनैच्छिक, लयबद्ध कंपन उत्पन्न करती है और प्राय: हाथों को प्रभावित करती है किंतु संभावित रूप से सिर, आवाज़ व पैरों को भी प्रभावित कर सकती है। यह जीवन की गुणवत्ता को महत्त्वपूर्ण रूप से प्रभावित कर सकता है।
- MRgFUS उच्च तीव्रता वाली ध्वनि तरंगों का उपयोग करता है जो मस्तिष्क में एक छोटे से क्षेत्र (प्राय: थैलेमस) पर सटीक रूप से केंद्रित होती हैं।
- यह गर्म होकर एक लक्षित घाव (Targeted Lesion) बनाती हैं जो कंपन (Tremors) उत्पन्न करने वाले तंत्रिका सर्किट को बाधित करते हैं।
- यह प्रक्रिया MRI स्कैनर द्वारा की जाती हैजिससे वास्तविक समय में इमेजिंग फीडबैक एवं वृद्धिशील समायोजन (Incremental Adjustment) संभव होता है।
- वृद्धिशील समायोजन से तात्पर्य उपचार प्रक्रिया के दौरान अत्यधिक सूक्ष्म एवं क्रमिक परिवर्तन करने से है जिससे वांछित प्रभाव प्राप्त हो और दुष्प्रभावों को टाला जा सके।
- MRgFUS को ET एवं TD-PD) के लिए FDA द्वारा अनुमोदित किया गया है।
- यह प्रत्यारोपण या निरंतर रखरखाव के बिना कंपन (Tremors) में तत्काल कमी प्रदान करता है।
- इसके दुष्प्रभाव में पारंपरिक थैलेमोटॉमी के समान सुन्नता, असंतुलन, हल्का सिरदर्द आदि शामिल है।
पारंपरिक सर्जरी की तुलना में लाभ
आधार
|
पारंपरिकडीप ब्रेन स्टिमुलेशन /थैलेमोटॉमी
|
MRgFUS
|
चीर-फाड़
|
सर्जिकल ओपनिंग एवं प्रत्यारोपण की आवश्यकता
|
चीर-फाड़ या स्कल ड्रिलिंग की कोई आवश्यकता नहीं
|
प्रत्यारोपण
|
इलेक्ट्रोड + बैटरी पैक की आवश्यकता
|
कोई आवश्यकता नहीं
|
रियल टाइम टार्गेटिंग
|
इमेजिंग के साथ-साथ सर्जिकल योजना की आवश्यकता
|
एम.आर.आई. के माध्यम से
|
ठीक होने में लगने वाला समय
|
अस्पताल में कुछ दिन के लिए भर्ती होना
|
उसी दिन या अगले दिन तक अपस्ताल से मुक्त
|
समायोजन क्षमता
|
DBS को समय के साथ पुनः प्रोग्राम किया जा सकता है
|
अपरिवर्तनीय (लक्षित ऊतक नष्ट हो जाता है)
|