New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM Diwali Special Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 22nd Oct., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM Diwali Special Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 22nd Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM

अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme)

प्रारंभिक परीक्षा – अमृत भारत स्टेशन योजना
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-3 

चर्चा में क्यों 

रेल मंत्रालय ने पुनर्विकास के लिए उडुपी स्टेशन को 10 जनवरी, 2024 को  अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया।

Amrit-Bharat

प्रमुख बिंदु 

  • कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KRCL) द्वारा थोकुर-रोहा लाइन चालू होने के बाद से उडुपी स्टेशन का कोई विकास नहीं हुआ।
  • रेल मंत्रालय ने कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KRCL) को सूचित किया कि उडुपी स्टेशन को विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है।
  • फरवरी, 2023 में केंद्रीय बजट में भारतीय रेलवे नेटवर्क के 1,275 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कवर करने की घोषणा की गई थी
  • प्रधानमंत्री ने रेलवे स्टेशनों के विकास और पुनर्विकास के लिए 6 अगस्त, 2023 को  अमृत भारत स्टेशन योजना का शुभारंभ किया था।
  • इस योजना में पुनर्विकास के लिए मास्टर प्लान बनाना और उसे चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वित करना शामिल है।

Amrit-Bharat-Station-scheme

अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य:

  • रेलवे स्टेशनों को बेहतर यात्री सुविधाओं, बेहतर यातायात परिसंचरण, और उन्नत साइन बोर्ड के साथ आधुनिक केंद्रों में बदलना है।
  • यह लंबी अवधि के लिए मास्टर प्लानिंग और स्टेशन की जरूरतों और संरक्षण के अनुसार मास्टर प्लान के कार्यान्वयन पर आधारित है।
  • यह योजना नई सुविधाओं की शुरूआत के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं के उन्नयन और प्रतिस्थापन का कार्य करेगी।
  • इन स्टेशनों को लंबी अवधि में जीवंत शहर केंद्रों में बदलना है।

प्रमुख विशेषताएं :

  • इन स्टेशनों पर स्वच्छ प्रतीक्षालय, शौचालय, विकलांगों के लिए विशेष सुविधाएं, भोजन और पेय पदार्थ की दुकानें का निर्माण किया जाएगा।
  • इसमें यात्रियों और वाहनों के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास बनाना, सड़कों एवं फुटपाथों को चौड़ा करना तथा पर्याप्त पार्किंग सुविधाएं प्रदान करना है।
  • इसमें रेलवे स्टेशनों और परिवहन के अन्य साधनों जैसे बसों, टैक्सियों तथा ऑटो-रिक्शा के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करना है।
  • इसमें यात्रियों को मार्गदर्शन करने के लिए कई भाषाओं में स्पष्ट और दृश्यमान साइन बोर्ड लगाना।
  • इसमें ऊर्जा-कुशल प्रकाश व्यवस्था और उपकरणों का उपयोग किया जाएगा।
  • वर्षा जल संचयन प्रणाली और हरित स्थान ,गिट्टी रहित ट्रैक का निर्माण जो शोर और कंपन को कम करते हैं।

    वर्षा जल संचयन 

  • वर्षा जल संचयन (आरडब्ल्यूएच) भंडारण और उपयोग या भूजल पुनर्भरण के लिए सतही अपवाह वर्षा जल को एकत्र करने और संरक्षित करने की एक विधि है।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।

  1. रेल मंत्रालय ने पुनर्विकास के लिए उडुपी स्टेशन को 10 जनवरी, 2024 को  अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया।
  2. अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों को बेहतर यात्री सुविधाओं, बेहतर यातायात परिसंचरण, उन्नत साइन बोर्ड  के साथ आधुनिक केंद्रों में बदलना है।
  3. प्रधानमंत्री ने रेलवे स्टेशनों के विकास और पुनर्विकास के लिए 6 अगस्त, 2023 को  अमृत भारत स्टेशन योजना का शुभारंभ किया था।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल 1

(b) केवल 2 

(c) सभी तीनों 

(d)  कोई भी नहीं 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : अमृत भारत स्टेशन योजना क्या है? अमृत भारत स्टेशन योजना की प्रमुख विशेषताओं को रेखांकित कीजिए।

स्रोत: the hindu

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X