New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

भारत का प्रथम वाणिज्यिक पृथ्वी अवलोकन उपग्रह नक्षत्र

(प्रारंभिक परीक्षा: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी)
(मुख्य परीक्षा, सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र- 3: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में भारतीयों की उपलब्धियाँ; देशज रूप से प्रौद्योगिकी का विकास और नई प्रौद्योगिकी का विकास)

संदर्भ

  • भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र में पहली बार एक निजी कंसोर्टियम ‘पिक्सलस्पेस इंडिया’ के नेतृत्व में अगले पांच वर्षों में 1,200 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया जाएगा। यह पहल भारत को अंतरिक्ष-आधारित डाटा समाधानों में वैश्विक अग्रणी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
  • भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) के अनुसार बेंगलुरु स्थित पिक्सलस्पेस नीत कंपनियों के एक समूह ने भारत के पहले पूर्णतः स्वदेशी वाणिज्यिक पृथ्वी अवलोकन (EO) उपग्रह तंत्र के निर्माण एवं संचालन के लिए बोली जीत ली है।

भारत का प्रथम पृथ्वी अवलोकन उपग्रह नक्षत्र के बारे में

  • कंसोर्टियम : बेंगलुरु स्थित पिक्सलस्पेस इंडिया के नेतृत्व में
    • इसमें पियर्साइट स्पेस, सैटश्योर एनालिटिक्स इंडिया एवं ध्रुव स्पेस शामिल हैं।
  • उपग्रहों की संख्या : 12 अत्याधुनिक पृथ्वी अवलोकन (EO) उपग्रहों का नक्षत्र (Constellation)
  • निवेश : अगले पांच वर्षों में 1,200 करोड़ रुपए से अधिक
  • चयन प्रक्रिया : भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) द्वारा प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से चयन
  • सेंसर : पैनक्रोमैटिक, मल्टीस्पेक्ट्रल, हाइपरस्पेक्ट्रल और माइक्रोवेव सिंथेटिक एपर्चर रडार (एस.ए.आर.) सेंसर से लैस

उद्देश्य

  • स्वदेशी डाटा उत्पादन : उच्च-रिज़ॉल्यूशन, स्वदेशी उपग्रह डाटा उत्पन्न करना
  • डाटा संप्रभुता : विदेशी स्रोतों पर भारत की निर्भरता को कम करना
  • वैश्विक मांग को पूरा करना : उच्च-गुणवत्ता वाले भू-स्थानिक खुफिया जानकारी की वैश्विक मांग को पूरा करना
  • आर्थिक एवं तकनीकी विकास : भारत की निजी अंतरिक्ष कंपनियों की क्षमता को बढ़ावा देना और नवाचार को प्रोत्साहित करना
  • राष्ट्रीय व वैश्विक सेवा : जलवायु परिवर्तन निगरानी, आपदा प्रबंधन, कृषि, बुनियादी ढांचा, समुद्री निगरानी, राष्ट्रीय सुरक्षा एवं शहरी नियोजन जैसे क्षेत्रों में सेवा प्रदान करना

कार्यप्रणाली

  • उपग्रह नक्षत्र : 12 उपग्रहों का समूह पृथ्वी की सतह की उच्च-रिज़ॉल्यूशन छवियां और डाटा एकत्र करेगा।
  • चरणबद्ध तैनाती : अगले चार वर्षों में चरणबद्ध तरीके से तैनाती, जिससे निरंतर सेवा उन्नयन और विस्तारित कवरेज सुनिश्चित होगी।
  • सेंसर प्रौद्योगिकी : विभिन्न प्रकार के सेंसर (पैनक्रोमैटिक, मल्टीस्पेक्ट्रल, हाइपरस्पेक्ट्रल व माइक्रोवेव एस.ए.आर.) का उपयोग करके विविध डाटा एकत्र करना
  • डाटा विश्लेषण और सेवाएँ : एनालिसिस रेडी डाटा (Analysis Ready Data: ARD) और मूल्य-वर्धित सेवाएँ (VAS) प्रदान करना
  • स्वामित्व और संचालन : पिक्सलस्पेस इंडिया के नेतृत्व वाला कंसोर्टियम उपग्रह निर्माण, भारत से प्रक्षेपण, ग्राउंड इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं डाटा सेवाओं के व्यावसायीकरण का प्रबंधन करेगा।
  • सरकारी समर्थन : केंद्र सरकार रणनीतिक, तकनीकी एवं नीतिगत सहायता प्रदान करेगी।

अनुप्रयोग

  • जलवायु परिवर्तन निगरानी : पर्यावरणीय परिवर्तनों का विश्लेषण और समाधान प्रदान करना
  • आपदा प्रबंधन : प्राकृतिक आपदाओं के दौरान त्वरित एवं सटीक जानकारी प्रदान करना
  • कृषि : फसल स्वास्थ्य, मृदा की स्थिति और सिंचाई प्रबंधन में सहायता
  • बुनियादी ढांचा और शहरी नियोजन : शहरी विकास और बुनियादी ढांचे की योजना बनाने में डाटा समर्थन
  • राष्ट्रीय सुरक्षा : उच्च-रिज़ॉल्यूशन डाटा के माध्यम से सीमा और समुद्री निगरानी को मजबूत करना
  • वैश्विक बाजार : वैश्विक भू-स्थानिक खुफिया बाजार में भारत की स्थिति को मजबूत करना
  • आर्थिक विकास : निजी अंतरिक्ष क्षेत्र में निवेश और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना

आगे की राह

  • तकनीकी नवाचार : उपग्रह प्रौद्योगिकी व डाटा विश्लेषण में निरंतर अनुसंधान एवं विकास
  • कुशल मानव संसाधन : अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में विशेषज्ञता वाले पेशेवरों को प्रशिक्षित करना
  • वैश्विक सहयोग : अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष संगठनों और कंपनियों के साथ साझेदारी बढ़ाना
  • नीतिगत सुधार : निजी अंतरिक्ष कंपनियों के लिए अधिक अनुकूल नीतियां और नियामक ढांचा विकसित करना
  • वित्तीय समर्थन : स्टार्टअप्स और छोटे उद्यमों के लिए अधिक निवेश व वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करना
  • जागरूकता और शिक्षा : अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के लाभों के बारे में जनता और उद्योगों में जागरूकता बढ़ाना
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X