New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 22nd August, 3:00 PM Independence Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 15th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 24th August, 5:30 PM Independence Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 15th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 22nd August, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 24th August, 5:30 PM

अनंत टेक करेगी भारत की पहली निजी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा लॉन्च

चर्चा में क्यों?

  • हैदराबाद स्थित अनंत टेक्नोलॉजीज को भारत की पहली निजी अंतरिक्ष-आधारित इंटरनेट सेवा शुरू करने की IN-SPACe से अनुमति मिल गई है।
  •  यह सेवा 2028 तक शुरू होने की उम्मीद है।

भारत में निजी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड का पहला कदम

  • अनंत टेक भारत की पहली निजी कंपनी बन गई है जिसे भारतीय निर्मित उपग्रहों के माध्यम से सीधा उपग्रह ब्रॉडबैंड इंटरनेट देने की मंजूरी मिली है।
  • यह सेवा देश के दूरदराज़ और ग्रामीण इलाकों को हाई-स्पीड इंटरनेट से जोड़ने में सहायक होगी।
  • यह उपग्रह भूस्थिर कक्षा (Geostationary Orbit) में होंगे, जिससे इंटरनेट सेवा में स्थिरता बनी रहेगी।

IN-SPACe की स्वीकृति क्यों महत्वपूर्ण है?

  • IN-SPACe (Indian National Space Promotion and Authorization Center) भारत सरकार का एक निकाय है, जो निजी क्षेत्र को अंतरिक्ष क्षेत्र में प्रोत्साहित करता है।
  • इस मंजूरी के साथ, भारत ने एक बार फिर निजी क्षेत्र के लिए अंतरिक्ष तकनीक के दरवाजे खोल दिए हैं।
  • यह स्वीकृति स्टारलिंक, वनवेब, अमेज़न कुइपर जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को स्थानीय प्रतिस्पर्धा देती है।

क्या होगा इसका प्रभाव?

प्रभाव क्षेत्र

बदलाव

ग्रामीण शिक्षा

सुदूर क्षेत्रों में ऑनलाइन क्लासेस संभव होंगी

टेलीमेडिसिन

बिना नेटवर्क वाले क्षेत्रों में डॉक्टर की सुविधा

संचार

प्राकृतिक आपदा में निर्बाध संपर्क

व्यापार और ई-गवर्नेंस

छोटे व्यवसायों को इंटरनेट के माध्यम से वैश्विक पहुँच

अनंत टेक की रणनीति और निवेश

  • कंपनी इस परियोजना के लिए ₹3,000 करोड़ से अधिक का निवेश करने की योजना बना रही है।
  • उपग्रह निर्माण कार्य प्रगति पर है और सेवा योजना भी तैयार की जा रही है।
  • लॉन्च की सटीक तारीख घोषित नहीं हुई, पर 2028 की समयसीमा रखी गई है।

राष्ट्रीय आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम

  • अब तक, भारत को विदेशी कंपनियों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब ‘मेक इन इंडिया’ के तहत खुद की कंपनी यह सेवा देगी।
  • यह भारत के डिजिटल समावेशन (Digital Inclusion) और अंतरिक्ष क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।

प्रश्न :-भारत की पहली निजी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की मंजूरी किस कंपनी को मिली है?

(a) इसरो

(b) रिलायंस जियो

(c) अनंत टेक्नोलॉजीज 

(d) भारती एयरटेल

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X