New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM July Exclusive Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th July 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM July Exclusive Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th July 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM

अंसुमन पटनायक (Ansuman Pattnaik)

प्रारंभिक परीक्षा –  अंसुमन पटनायक (Ansuman Pattnaik)
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-2 

चर्चा में क्यों 

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने जांच इकाई (investigations unit) के नए प्रमुख के रूप में अंसुमन पटनायक को 21 दिसंबर, 2023 को नियुक्त किया।

Ansuman-Pattnaik

प्रमुख बिंदु 

  • अंसुमन पटनायक के पास भारत सरकार में विभिन्न पदों पर काम करने का 28 वर्षों का अनुभव है।
  • अंसुमन पटनायक ने 2014-2019 के दौरान सीसीआई की जांच इकाई में भी काम किया था 
  •  इन्होंने बाजार की शक्ति के दुरुपयोग के लिए Google जैसी कंपनियों के साथ-साथ कथित मिलीभगत के लिए वैश्विक बीयर कंपनियों की जांच का भी निरीक्षण किया था।
  • अंसुमन पटनायक ने अतुल वर्मा का स्थान लिया है, जिनका भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) में जांच महानिदेशक के रूप में कार्यकाल नवंबर 2023 में समाप्त हो गया था।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India)

  • भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग एक सांविधिक संस्था है।
  • अर्थव्यवस्था में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा के सृजन और इस संदर्भ में ‘सबको समान अवसर प्रदान करने' के लिए भारतीय संसद द्वारा 13 जनवरी 2003 को प्रतिस्पर्धा अधिनियम 2002 को लागू किया गया।
  • इसके उपरान्त 14 अक्टूबर 2003 से केन्द्र सरकार द्वारा भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की स्थापना की।
  • इसके बाद प्रतिस्पर्धा (संशोधन) अधिनियम, 2007 द्वारा इस अधिनियम में संशोधन किया गया।

उद्देश्य

  • प्रतिस्पर्धा पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली पद्धतियों को रोकना
  • बाजार में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना और इसे बनाए रखना
  • उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना
  • भारतीय बाजार में अथवा इसके अलावा आनुषांगिक जुड़ें  मामलों के लिए अन्य प्रतिभागियों द्वारा किए जाने वाले व्यापार की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।

  1. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने जांच इकाई (investigations unit) के नए प्रमुख के रूप में अंसुमन पटनायक को 21 दिसंबर, 2023 को नियुक्त किया। 
  2. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग का गठन  14 अक्टूबर 2003 से केन्द्र सरकार द्वारा किया गया।
  3. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग एक संविधिक संस्था है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल एक

(b) केवल दो 

(c) सभी तीनों 

(d) कोई भी नहीं 

उत्तर: (b)

मुख्य परीक्षा प्रश्न: – भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के प्रमुख कार्यों का उल्लेख कीजिए।

स्रोत : the hindu 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR