(प्रारंभिक परीक्षा: राष्ट्रीय महत्त्व की सामयिक घटनाएँ, सामाजिक क्षेत्र में की गई पहल) (मुख्य परीक्षा, सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र- 1: महिलाओं की भूमिका और महिला संगठन) |
संदर्भ
सरकार देशभर में महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण, संरक्षण व सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। इसी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने ‘पंखुड़ी’ नामक एक एकीकृत कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) और साझेदारी सुविधा डिजिटल पोर्टल लॉन्च किया है।
पंखुड़ी पोर्टल के बारे में
- पंखुड़ी को सिंगल विंडो डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित किया गया है। इसका उद्देश्य महिला एवं बाल विकास पहलों में समन्वय, पारदर्शिता व हितधारकों की सुनियोजित भागीदारी को सुदृढ़ करना है।
- यह पोर्टल महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों, अनिवासी भारतीयों (NRI), गैर-सरकारी संगठनों (NGO), कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) योगदानकर्ताओं, कॉर्पोरेट संस्थाओं और सरकारी एजेंसियों को एक साथ लाता है।
- यह पोर्टल पोषण, स्वास्थ्य, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ECCE), बाल कल्याण, संरक्षण एवं पुनर्वास तथा महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण सहित प्रमुख विषयगत क्षेत्रों में स्वैच्छिक और संस्थागत योगदानों को सुव्यवस्थित और एकीकृत करता है।
- यह पोर्टल सी.एस.आर. एवं स्वैच्छिक योगदान के लिए सामान्य डिजिटल इंटरफेस प्रदान करके हितधारकों के बीच संयोजन व समन्वय को बढ़ाता है। साथ ही, महिलाओं व बच्चों के कल्याण तथा सशक्तिकरण के उद्देश्य से की गई पहलों के बेहतर कार्यान्वयन, निगरानी एवं जवाबदेही का समर्थन करता है।
- पंखुड़ी पोर्टल एक सुव्यवस्थित और पारदर्शी डिजिटल तंत्र के माध्यम से मंत्रालय के प्रमुख मिशनों, जैसे- मिशन सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0, मिशन वात्सल्य व मिशन शक्ति के कार्यान्वयन में सहयोग प्रदान करती है और उसे सुदृढ़ बनाती है।
- योगदानकर्ता पोर्टल पर पंजीकरण करते हैं, पहलों की पहचान करते हैं, प्रस्ताव प्रस्तुत करते हैं और स्पष्ट रूप से परिभाषित अनुमोदन प्रक्रियाओं के माध्यम से अपने योगदान की स्थिति का पता लगाते हैं।
- पारदर्शिता, जवाबदेही और पता लगाने की क्षमता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बनाया गया यह पोर्टल केंद्र व राज्य सरकार के विभागों, कार्यान्वयन एजेंसियों, नागरिक समाज संगठनों एवं सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्रों के हितधारकों के बीच सहयोग को सुगम बनाता है।
- वित्तीय पारदर्शिता और जवाबदेही को अधिक सुदृढ़ करने के लिए इस पोर्टल के माध्यम से किए जाने वाले सभी योगदान केवल गैर-नकदी माध्यमों से ही स्वीकार किए जाते हैं।
पंखुड़ी पोर्टल का महत्व एवं प्रासंगिकता
- पंखुड़ी पोर्टल का शुभारंभ देश भर में महिलाओं एवं बच्चों के समावेशी, सहयोगात्मक व परिणामोन्मुखी विकास के लिए डिजिटल समाधानों का लाभ उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
- यह एक पारदर्शी, विश्वसनीय एवं प्रौद्योगिकी-सक्षम ढांचे के माध्यम से सी.एस.आर. (कर्मचारी हितधारक संबंध) करने तथा सरकार के साथ साझेदारी को सुगम बनाने में सहायक होगा।
- इससे 14 लाख से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों, पाँच हजार बाल देखभाल संस्थानों, लगभग 800 वन स्टॉप सेंटरों (OSC), 500 से अधिक शक्ति निवासों और 400 से अधिक शक्ति सदनों के माध्यम से प्रदान की जा रही बुनियादी ढांचे और सेवाओं में सुधार होगा।
- अंततः इन संस्थानों के माध्यम से सेवा प्राप्त करने वाले करोड़ों आम नागरिकों का जीवन सुगम होगा।