New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

कमला जलविद्युत परियोजना

संदर्भ 

हाल ही में, पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (PIB) ने अरुणाचल प्रदेश में प्रस्तावित 1,720 मेगावाट क्षमता वाली कमला जलविद्युत परियोजना को स्वीकृति प्रदान की है जिसकी अनुमानित लागत लगभग 26,070 करोड़ रुपए है। 

कमला जलविद्युत परियोजना के बारे में 

  • यह परियोजना अरुणाचल प्रदेश के कामले जिले में कमला नदी पर विकसित की जाएगी, जो सुबनसिरी नदी की एक प्रमुख सहायक नदी है। 
  • यह एक भंडारण आधारित जलविद्युत योजना है जिसमें बाढ़ नियंत्रण की व्यवस्था भी शामिल की गई है।
  • परियोजना के अंतर्गत 216 मीटर ऊँचाई वाला कंक्रीट का गुरुत्वाकर्षण बांध तथा एक भूमिगत विद्युत गृह का निर्माण प्रस्तावित है। 
  • इसके पूर्ण रूप से क्रियान्वित होने पर प्रतिवर्ष लगभग 6,869.92 मिलियन यूनिट (MU) स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा। 
  • विद्युत उत्पादन के साथ-साथ यह परियोजना ब्रह्मपुत्र नदी घाटी क्षेत्र में बाढ़ की तीव्रता को कम करने में भी सहायक सिद्ध होगी।
  • कमला जलविद्युत परियोजना को बिल्ड-ओन-ऑपरेट-ट्रांसफर (BOOT) मॉडल के तहत एक संयुक्त उद्यम कंपनी द्वारा लागू किया जाएगा, जिसमें एन.एच.पी.सी. की 74% तथा अरुणाचल प्रदेश सरकार की 26% हिस्सेदारी होगी।

परियोजना की कुल लागत

  • इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 26,069.50 करोड़ रुपए आँकी गई है। इसकी वित्तीय संरचना सुदृढ़ संस्थागत सहयोग को दर्शाती है जिसमें 70:30 का ऋण-इक्विटी अनुपात निर्धारित किया गया है।
  • इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार द्वारा अवसंरचना विकास हेतु 1,340 करोड़ रुपए तथा बाढ़ नियंत्रण मद में 4,743.98 करोड़ रुपए का अनुदान प्रदान किया जाएगा। 
  • साथ ही, अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य वस्तु एवं सेवा कर की 100% प्रतिपूर्ति का प्रावधान भी किया गया है।  
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR