New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

कोविड के लिये नई दवाओं को मंजूरी

चर्चा में क्यों?

हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 के उपचार हेतु दो दवाओं; ‘बारिसिटिनिब’ और ‘सोट्रोविमैब’ के उपयोग की सिफारिश की है।

बारिसिटिनिब दवा

  • इसका उपयोग गठिया या संधिशोथ (Rheumatoid Arthritis) के उपचार में किया जाता है। इसका प्रयोग कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स के संयोजन से करने पर वयस्क गंभीर कोविड-19 रोगियों को लाभ मिल सकता है।
  • इसका उपयोग अत्यधिक सूजन (Hyper Inflammation) में निवारक के रूप में किया जाता है। रोगियों में हाइपर इंफ्लेमेशन सामान्यतः कोविड-19 लक्षणों की शुरुआत के 7 से 14 दिनों के बीच होता है। 

सोट्रोविमैब दवा

  • इसे ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंपनी ने यू.एस. सहयोजक वीर बायोटेक्नोलॉजी इंक के सहयोग से विकसित किया है। यह एक मोनोक्लोनल एंटीबॉडी दवा है। 
  • इसकी सिफारिश उन रोगियों के लिये की गई है, जो अधिक आयु के हैं अथवा निम्न प्रतिरक्षा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और मोटापा जैसी गंभीर समस्याओं से पीड़ित हैं तथा जिनका टीकाकरण अभी भी नहीं हुआ है।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR