New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 22nd August, 3:00 PM Raksha Bandhan Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 24th August, 5:30 PM Raksha Bandhan Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 22nd August, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 24th August, 5:30 PM

अर्जेंटीना ने जीता पैन अमेरिकन हॉकी कप 2025 का ‘गोल्डन डबल’

चर्चा में क्यों ?

हाल ही में उरुग्वे के मोंटेवीडियो में आयोजित पैन अमेरिकन हॉकी कप में अर्जेंटीना ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीता।

प्रमुख बिंदु 

  • यह टूर्नामेंट केवल महाद्वीपीय गौरव का विषय नहीं था।
    • बल्कि 2026 के एफआईएच हॉकी विश्व कप के लिए भी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट था।

पुरुषों का फाइनल:

  • अर्जेंटीना ने अमेरिका को 10-0 से हराया।
  • यह अर्जेंटीना का लगातार चौथा और कुल पाँचवाँ पैन अमेरिकन खिताब था।
  • टॉमस डोमेने ने फाइनल में 4 गोल दागे और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

महिलाओं का फाइनल:

  • अर्जेंटीना ने अमेरिका को 3-0 से हराकलगातार सातवाँ महिला खिताब जीता।
  • अगस्टिना गोरज़ेलानी टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर रहीं (10 गोल)।

अन्य प्रमुख पदक विजेता:

  • रजत पदक (दोनों वर्गों में): अमेरिका
  • कांस्य पदक:
    • पुरुष - कनाडा
    • महिला - उरुग्वे

विश्व कप क्वालिफिकेशन:

  • पुरुष वर्ग: अर्जेंटीना की टीम ने विश्व कप के लिए प्रत्यक्ष रूप से क्वालीफाई किया।
  • महिला वर्ग: अर्जेंटीना पहले ही एफआईएच प्रो लीग के माध्यम से क्वालीफाई कर चुकी थी, जिससे महाद्वीपीय स्थान अमेरिका को प्राप्त हुआ।

पैन अमेरिकन हॉकी कप:

  • यह टूर्नामेंट पैन अमेरिकन क्षेत्र (उत्तर, मध्य और दक्षिण अमेरिका) की हॉकी टीमों के बीच आयोजित एक महाद्वीपीय प्रतियोगिता है। 
  • इसका आयोजन पैन अमेरिकन हॉकी फेडरेशन (PAHF) द्वारा किया जाता है।
  • यह टूर्नामेंट एफआईएच हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट का कार्य करता है।
  • इसमें शीर्ष प्रदर्शन करने वाली टीमों को विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलता है।

प्रश्न. 2025 पैन अमेरिकन हॉकी कप में पुरुष वर्ग का स्वर्ण पदक किस देश ने जीता ?

(a) अमेरिका

(b) अर्जेंटीना

(c) कनाडा

(d) चिली

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR