New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

ओडिशा सरकार की "अटल नेटवर्क फॉर नॉलेज, अर्बनाइजेशन एंड रिफॉर्म" (ANKUR) पहल

चर्चा में क्यों?

  • हाल ही में ओडिशा सरकार ने "अटल नेटवर्क फॉर नॉलेज, अर्बनाइजेशन एंड रिफॉर्म" (ANKUR) नामक एक महत्वाकांक्षी शहरी परिवर्तन पहल की शुरुआत की है।
  • इसका उद्देश्य राज्य में समावेशी, सतत और नवाचार-आधारित शहरी विकास को बढ़ावा देना है, जिससे ओडिशा को "विकसित ओडिशा" की दिशा में अग्रसर किया जा सके। 

ANKUR पहल के मुख्य उद्देश्य:

  • ANKUR का लक्ष्य नागरिक-केंद्रित, कुशल और स्मार्ट शहरों का विकास करना है, जो सभी के लिए रहने योग्य और भविष्य के लिए तैयार हों।
  • ओडिशा की शहरी आबादी के 2036 तक तीन गुना बढ़ने की संभावना है। ANKUR इस तेजी से हो रहे शहरीकरण की चुनौतियों से निपटने के लिए एक रणनीतिक ढांचा प्रदान करता है।
  • यह पहल चार प्रमुख क्षेत्रों क्षमता निर्माण, ज्ञान और अनुसंधान, कार्यान्वयन समर्थन और नवाचार पर केंद्रित है।

प्रमुख पहलें और भागीदारी

  • ANKUR के तहत, आवास और शहरी विकास विभाग ने छह प्रमुख संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए हैं, जो शहरी विकास पारिस्थितिकी तंत्र में सहयोग को बढ़ावा देंगे।
  • यह पहल नीति नवाचार, डेटा-संचालित निर्णय-निर्माण, स्मार्ट शासन और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करती है, जिससे शहर अधिक प्रभावी, न्यायसंगत और जलवायु-लचीले बन सकें। 

व्यापक दृष्टिकोण: Vision Odisha 2036 और 2047

  • मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने "विकसित ओडिशा" के तहत 2036 तक शहरीकरण दर को 17% से बढ़ाकर 40% और 2047 तक 60% करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। 
  • इस दृष्टिकोण में भुवनेश्वर, खुर्दा, जटनी, कटक, पारादीप और पुरी को मिलाकर 7,000 वर्ग किमी का एक महानगरीय क्षेत्र विकसित करने की योजना शामिल है। 
  • इस योजना का उद्देश्य ओडिशा को 2036 तक $500 बिलियन और 2047 तक $1.5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाना है।

प्रश्न. हाल ही में ओडिशा सरकार द्वारा शुरू की गई ANKUR पहल का उद्देश्य क्या है?

(a) ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि सुधार

(b) शहरी क्षेत्रों में समावेशी और सतत विकास

(c) दिवासी क्षेत्रों में शिक्षा का प्रचार

(d) पर्यटन को बढ़ावा देना

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X