भावना अग्रवाल बनीं HPE इंडिया की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक
चर्चा में क्यों ?
हेवलेट पैकार्ड एंटरप्राइज़ (HPE) ने 15 मई 2025 को भारत के लिए सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में भावना अग्रवाल की नियुक्ति की घोषणा की।
प्रमुख बिंदु :-
भावना अग्रवाल ने यह महत्वपूर्ण पद सोम सतसंगी से संभाला है, जो पिछले 27 वर्षों से HPE में थे। सतसंगी ने 2016 से HPE इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कंपनी की एंटरप्राइज़ आईटी, क्लाउड सेवाओं और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति बनाने में अहम भूमिका निभाई।
वे जुलाई 2025 तक HPE के साथ जुड़े रहेंगे ताकि नेतृत्व परिवर्तन सुचारू रूप से हो सके।
भावना अग्रवाल: डिजिटल तकनीक में अग्रणी
25 वर्षों से अधिक अनुभव रखने वाली भावना अग्रवाल ने 2019 में HPE से जुड़कर Compute Business Unit और Growth Team का नेतृत्व किया।
इनके नेतृत्व में खाता प्रबंधन और उद्योग वर्टिकल्स के क्षेत्र में राजस्व और ग्राहक जुड़ाव में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।
इनकी रणनीतिक सोच, नवाचार को बढ़ावा देने की क्षमता और मजबूत टीम निर्माण की विशेषज्ञता HPE की डिजिटल परिवर्तन महत्वाकांक्षा के अनुरूप है।
“मेक इन इंडिया” पहल को सशक्त बनाना
यह नियुक्ति ऐसे समय हुई है जब HPE भारत में “मेक इन इंडिया” पहल के तहत अपनी भागीदारी बढ़ा रहा है।
इसी वर्ष भावना अग्रवाल और सोम सतसंगी ने केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में HPE का 6001वां ‘मेड इन इंडिया’ सर्वर लॉन्च किया।
यह कदम स्थानीय विनिर्माण और अनुसंधान पर कंपनी की बढ़ती प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
HPE इंडिया: वैश्विक तकनीकी केंद्र
Hewlett Packard Enterprise(HPE), एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है, और भारत में इसका एक वैश्विक तकनीकी केंद्र भी है. यह केंद्र नवाचार, डिजिटलीकरण और सॉफ्टवेयर विकास प्रथाओं में सुधार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर केंद्रित है.
मुख्यालय - टेक्सास
HPE, जो न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है, ने भारत में अपनी मजबूत उपस्थिति बनाई है।
भारत, HPE के अमेरिका के बाहर के सबसे बड़े संचालन केंद्रों में से एक बन चुका है।
कंपनी क्लाउड कंप्यूटिंग, नेटवर्किंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एंटरप्राइज डेटा सेवाओं में गहरी पकड़ रखती है।
भावना अग्रवाल के नेतृत्व में HPE इंडिया के लक्ष्य
क्लाउड-नेटिव नवाचारों का विस्तार
स्थानीय भागीदार नेटवर्क को सुदृढ़ करना
विनिर्माण और अनुसंधान को स्थानीय स्तर पर बढ़ावा देना
निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में डिजिटल परिवर्तन को सशक्त बनाना
प्रश्न :-Hewlett Packard Enterprise(HPE), का मुख्यालय किस स्थान पर स्थित है?