New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM children's day offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM children's day offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM

बजट मेंढक (Budgett’s Frog)

प्रारम्भिक परीक्षा – बजट मेंढक (Budgett’s Frog)
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर- 3

संदर्भ:

भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) की आणविक बायोफिज़िक्स इकाई के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में पाया है कि बजट मेंढक से उत्पन्न पेप्टाइड्स (लघु प्रोटीन) रोग पैदा करने वाले रोगजनकों के एंजाइमों का मुकाबला कर सकते हैं।

Budgett-Frog

बजट मेंढक(Budgett’s Frog):-

  • इसे हिप्पो या लेपिडोबैट्राचस मेंढक भी कहा जाता है।
  • यह दक्षिण अमेरिका के पराग्वे, अर्जेंटीना, ब्राजील और बोलीविया में पाया जाता है। 

विशेषता :-

  • इस मेंढक की त्वचा से उत्पन्न पेप्टाइड्स (लघु प्रोटीन) हानिकारक रोगजनकों सहित पर्यावरण में प्रतिकूल परिस्थितियों का मुकाबला करने की क्षमता रखते हैं।
  • यह मेंढक भूमि में रहने वाले पहला कशेरुक प्राणी है। इसके पश्चात् अन्य कशेरुक जैसे सरीसृप, स्तनधारी और पक्षी आए/उत्पन्न हुए।
  • यह मेंढक खतरा महसूस होने पर अपनी त्वचा के माध्यम से एक रक्षात्मक तंत्र विकसित कर सूक्ष्मजीवों और अन्य हानिकारक चीजों से लड़ते हैं।
  • यह चपटे, गोल शरीर वाला होता है जिसके शारीर पर जैतून /भूरा रंग के हल्के और गहरे धब्बे होते हैं।

Frog

  • इसकी आंखें क्रीम रंग की होती हैं जो सिर के मध्य में ऊपर की ओर लगी हुई होती हैं। 
  • इसके पैर छोटे होते हैं, पिछले पैरों पर हल्की सी झिल्ली लगी होती है जो इसे तैरने में मदद करती है। 
  • इसके पिछले पैर पर एक ट्यूबरकल स्थित होता है जिसका उपयोग बिल खोदते समय फावड़ा चलाने के लिए किया जाता है। 
  • इसके दांत नहीं होते हैं,लेकिन उनके जबड़ों में दो तेज धार वाली संरचनाएं होती हैं।
  • ये चार से पांच इंच (10 से 13 सेमी) के वयस्क आकार तक बढ़ सकते हैं, जिनमें मादा नर की तुलना में बड़ी होती हैं।

व्यवहार:- 

  • ये मेंढक अत्यधिक बुद्धिमान और बहुत आक्रामक होते हैं। भयभीत होने पर, वे अपने आप को फुलाते हैं और अपने छोटे पैरों पर खड़े हो जाते हैं, इससे शिकारी पर कोई असर नहीं पड़ता है, तो वे खुले विशाल मुंह से उन पर झपटते हैं तथा एक तीखी चीख के साथ चिल्लाते हैं। 
  • ये मेंढक अर्ध-जलीय रात्रिचर होते हैं तथा पानी या कीचड़ में डूब कर अपने शिकार की प्रतीक्षा करते हैं। ये मुख्य रूप से घोंघे और कीड़ों को खाते हैं।
  • ये मेंढक बरसात का मौसम आने पर अपने भूमिगत बिलों से निकलने के पश्चात् तेजी से प्रजनन करते हैं ताकि बरसात का मौसम खत्म होने से पहले अंडे फूट सकें और भ्रूण वयस्क हो जाएं। ये लगभग 1,200 से 1,400 अंडे देते हैं। 
  • इस मेंढक को IUCN के रेड लिस्ट सूची में रखा गया है।

प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न:- बजट मेंढक के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 

  1. इस मेंढक की त्वचा से उत्पन्न पेप्टाइड्स (लघु प्रोटीन) हानिकारक रोगजनकों सहित पर्यावरण में प्रतिकूल परिस्थितियों का मुकाबला करने की क्षमता रखते हैं।
  2. ये मेंढक अत्यधिक बुद्धिमान और बहुत आक्रामक होते हैं। 
  3. ये मेंढक सिर्फ दिन में अपना शिकार करते हैं । 

उपर्युक्त में से कितने सही हैं?

(a) केवल एक

(b) केवल दो

(c) सभी तीन

(d) कोई भी नहीं

उत्तर - (b)

मुख्य परीक्षा प्रश्न:- बजट मेंढक की पारिस्थितिक महत्व की व्याख्या कीजिए।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X