New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

वॉयस ओवर वाई-फाई (वीओ वाई-फाई)

(प्रारंभिक परीक्षा: राष्ट्रीय महत्त्व की सामयिक घटनाएँ, सामान्य विज्ञान)
(मुख्य परीक्षा, सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र- 3: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में भारतीयों की उपलब्धियाँ; देशज रूप से प्रौद्योगिकी का विकास और नई प्रौद्योगिकी का विकास)

संदर्भ

हाल ही में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने वॉयस ओवर वाई-फाई (Voice over WiFi: VoWiFi) सेवा के राष्ट्रव्यापी विस्तार की प्रसन्नतापूर्वक घोषणा की है। 

क्या है वीओ वाई-फाई 

  • वीओ वाई-फाई आईएमएस-आधारित एक सेवा है जो वाई-फाई एवं मोबाइल नेटवर्क के बीच निर्बाध हैंडओवर का समर्थन करती है। 
  • ग्राहक के वर्तमान मोबाइल नंबर और फोन डायलर का उपयोग करके कॉल किए जाते हैं जिसके लिए तीसरे पक्ष के एप्लिकेशन की आवश्यकता नहीं होती है।
    • VoWiFi आईपी मल्टीमीडिया सबसिस्टम (IMS) आधारित सेवा है।
  • यह कॉल एवं संदेशों को वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) के माध्यम से डिजिटल पैकेट के रूप में इंटरनेट पर भेजता है।
  • उपयोगकर्ता के डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम VoWiFi के लिए पूरी तरह सक्षम होता है जिससे यह मौजूदा संपर्क एवं नंबर के साथ सहज रूप से कार्य करता है।
  • यह तकनीक विशेष रूप से कम या कमजोर मोबाइल नेटवर्क कवरेज वाले क्षेत्रों में उपयोगी है जहाँ वाई-फाई उपलब्ध हो।

महत्त्व 

  • यह सेवा ग्रामीण एवं दूरदराज के उन क्षेत्रों में विशेष रूप से लाभप्रद है जहाँ मोबाइल कवरेज सीमित होती है, बशर्ते बी.एस.एन.एल. भारत फाइबर या किसी अन्य ब्रॉडबैंड सेवा जैसी एक स्थिर वाई-फाई कनेक्टिविटी उपलब्ध हो। वीओ वाई-फाई नेटवर्क पर दबाव कम करने में भी सहायता करती है। वाई-फाई कॉल्स के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क लिए बिना नि:शुल्क प्रदान की जाती है। 
  • यह सेवा अब देश के सभी दूरसंचार सर्किलों में बी.एस.एन.एल. ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। 
  • वीओ वाई-फाई ग्राहकों को वाई-फाई नेटवर्क पर वॉयस कॉल और संदेश भेजने एवं प्राप्त करने की सुविधा देता है जिससे घरों, कार्यालयों, बेसमेंट व दूरदराज के स्थानों जैसे कमजोर मोबाइल सिग्नल वाले क्षेत्रों में स्पष्ट तथा विश्वसनीय कनेक्टिविटी सुनिश्चित होती है।
  • वीओ वाई-फाई अधिकांश आधुनिक स्मार्टफ़ोन पर समर्थित है। ग्राहकों को अपने हैंडसेट की सेटिंग्स में वाई-फाई कॉलिंग को केवल सक्षम (इनेबल) करना होगा। डिवाइस संगतता एवं सहायता के लिए ग्राहक निकटतम बी.एस.एन.एल. ग्राहक सेवा केंद्र पर जा सकते हैं या बी.एस.एन.एल. हेल्पलाइन (18001503) पर संपर्क कर सकते हैं।  

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के बारे में 

  • स्थापना तिथि : 15 सितंबर, 2000
  • मुख्यालय : नई दिल्ली
  • मंत्रालय : दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय
  • विभाग : भारत फाइबर; बीएसएनएल ब्रॉडबैंड; बीएसएनएल मोबाइल; भारत नेट; बीएसएनएल टावर्स
  • कर्मचारियों की संख्या : 56,820 (आरटीआई के अनुसार 30 जून, 2024 तक)
  • सहायक कंपनियाँ : महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड; बीबीएनएल;  
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR