New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

केंद्र-एडोब समझौता: AI

प्रारंभिक परीक्षा - समसामयिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-2 और पेपर-3

संदर्भ-

बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सीखने में मदद के लिए केंद्र ने एडोब के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया है।

ADOBE

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)-

इसका अर्थ है कृत्रिम रूप से विकसित की गई बौद्धिक क्षमता। यह मनुष्य की तरह इंटेलिजेंस तरीके से सोचने वाला सॉफ़्टवेयर बनाने का एक तरीका है।

प्रमुख बिंदु-

  • केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने वैश्विक सॉफ्टवेयर एडोब के प्रमुख के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • उद्देश्य- एडोब एक्सप्रेस एप्लिकेशन का उपयोग करके कक्षाओं में बच्चों की रचनात्मक अभिव्यक्ति विकसित करने में मदद करना। 
  • कार्यक्रम के तहत, एडोब देश भर के स्कूलों को एडोब एक्सप्रेस प्रीमियम तक मुफ्त पहुंच और शिक्षकों के व्यावसायिक विकास की सुविधा प्रदान करेगा।
  • छात्रों और शिक्षकों को सशक्त बनाने के लिए रचनात्मकता, जनरेटिव एआई, डिजाइन, एनीमेशन, वीडियो और अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों से संबंधित क्षमता निर्माण पर आधारित पाठ्यक्रम, प्रशिक्षण और प्रमाणन शुरू किया जाएगा।
  • लक्ष्य- एडोब एक्सप्रेस आधारित पाठ्यक्रम का उपयोग करके 2027 तक लगभग 20 मिलियन छात्रों और 5,00,000 शिक्षकों को रचनात्मकता और डिजिटल साक्षरता में प्रशिक्षण दिया जाएगा। 
  • प्रशिक्षण पूरा होने पर शिक्षकों को एडोब क्रिएटिव एजुकेटर्स प्रमाणन प्राप्त होगा।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के महत्त्व-

  1. स्वास्थ्य क्षेत्र में-अधिक सटीक निदान करके प्रभावी उपचार किए जा रहे हैं; जैसे- रोबोटिक सर्जरी आदि। 
  2. परिवहन में- इसे सुरक्षित अधिक कुशल और पर्यावरण के अनुकूल बना दिया है; जैसे- स्वचालित वाहन, सड़कों का नेविगेशन आदि।
  3. शिक्षा में- ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म में AI का प्रयोग किया जाता है; जैसे- AI आधारित  डिजाइन, एनीमेशन, वीडियो आदि के माध्यम से रचनात्मक अभिव्यक्ति की जा रही है। 
  4. घरों में- कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रयोग स्मार्ट घर बनाने में किया जा रहा है; जैसे- स्वचालित तापमान, लाइटिंग एवं क्लीनिंग आदि। 
  5. साइबर सुरक्षा में- AI का इस्तेमाल साइबर हमलों का पता लगाने में किया जा रहा है। वास्तविक समय में विसंगतियों को पहचान कर साइबर हमलों से सुरक्षा की जा सकती है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के नुकसान-

  1. बड़े पैमाने पर नौकरी खत्म हो सकती है और बेरोजगारी बढ़ सकती है। खासकर उन क्षेत्रों में जो बौद्धिकता से जुड़े हैं। 
  2. AI साइबर हमलों और हैकिंग के प्रति सेंसेटिव हैं। यदि AI सिस्टम में छेड़छाड़ की जाती है, तो इससे संवेदनशील डेटा लीक हो सकता है।
  3.  एआई-संचालित हथियार मानव जीवन को नुकसान पहुंचा सकते है। चूँकि AI संवेदना रहित होती है। 
  4. ज्ञान के केन्द्रीकरण को बढ़ावा मिलेगा। 
  5. एआई  केवल उतना ही निष्पक्ष हो सकता हैं जितना कि उसके डेटा को प्रशिक्षित किया जाता है, आदि।

प्रश्न- केंद्र सरकार ने बच्चों को  AI सीखने में मदद के लिए किस सॉफ्टवेर कंपनी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

(a)  अमेज़न एलेक्सा

(b)   द्धिमत्ता (AI) के महत्त्व पर प्रकाश डालिए। डोब

(c)  इंफोसिस निया

(d)  गूगल असिस्टेंट

उत्तर- (a)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न  डिजिटलीकरण, नवाचार और रचनात्मकता के समय में शिक्षा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के महत्त्व पर प्रकाश डालिए।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X