New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM July Exclusive Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th July 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM July Exclusive Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th July 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM

मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना

चर्चा में क्यों?

  • हाल ही में चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा मुख्यमंत्री सेहत योजना का औपचारिक शुभारंभ किया गया। 
  • यह पंजाब राज्य की एक यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज योजना है,जो राज्य के हर परिवार को प्रतिवर्ष ₹10 लाख तक का कैशलेस इलाज सुनिश्चित करती है।

Chief-Minister-Health-Insurance-Scheme

योजना की मुख्य विशेषताएँ

लाभार्थियों का दायरा

  • लगभग 65 लाख परिवार, अर्थात् 3 करोड़ पंजाब निवासियों को इस योजना से लाभ होगा।
  • इसमें सभी वर्ग - सरकारी कर्मचारी, पेंशनभोगी, किसान, श्रमिक, व्यवसायी आदि शामिल हैं।
  • सामाजिक-आर्थिक वर्गीकरण (जैसे रंग-कोडेड कार्ड) की बाध्यता समाप्त कर सार्वभौमिक बनाया गया है।

स्वास्थ्य बीमा कवरेज

  • हर परिवार को सालाना ₹10 लाख तक कैशलेस इलाज।
  • आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को ₹5 लाख का अतिरिक्त टॉप-अप कवरेज।

डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड

  • सभी पात्र परिवारों को डिजिटल Health ID Card जारी किए जाएंगे।
  • कार्ड दिखाकर सरकारी या सूचीबद्ध निजी अस्पताल में कैशलेस इलाज की सुविधा।

व्यापक उपचार कवरेज

  • योजना के तहत 2000 से अधिक बीमारियाँ कवर होंगी, जिनमें शामिल हैं:
    • हृदय रोग
    • कैंसर
    • गुर्दा विकार
    • जटिल सर्जरी आदि।

कैशलेस एवं सरल प्रक्रिया

  • उपचार के लिए केवल आधार कार्ड और स्वास्थ्य कार्ड दिखाना होगा।
  • कोई अग्रिम भुगतान या प्रतिपूर्ति की आवश्यकता नहीं।
  • पूरी प्रक्रिया कैशलेस और पारदर्शी है।

क्रियान्वयन और लॉजिस्टिक्स

  • योजना का लागू होना: 2 अक्टूबर 2025 से
  • प्रशासनिक तैयारी:
    • राज्यभर में पंजीकरण शिविरों का आयोजन।
    • ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यमों से स्वास्थ्य कार्ड वितरण।
    • निजी अस्पतालों की सूची में विस्तार।
  • प्रश्न.  मुख्यमंत्री सेहत योजना का औपचारिक शुभारंभ किस राज्य ने किया?

    (a) उत्तर प्रदेश  

    (b) राजस्थान 

    (c) पंजाब  

    (d) दिल्ली 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR