New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

शिल्प समागम मेला 2025

चर्चा में क्यों?

  • हाल ही में बहुप्रतीक्षित शिल्प समागम मेला 2025 का शुभारंभ बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में किया गया।
  • यह आयोजन भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा ट्यूलिप के सहयोग से किया जा रहा है।
  • मेला 5 से 14 सितंबर 2025 तक आयोजित होगा।

Crafts-Conclave-Fair-2025

प्रमुख विशेषताएँ

  • उद्देश्य -
    • भारत की समृद्ध कला और सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहित करना।
    • अनुसूचित जातियों (SC), अन्य पिछड़ा वर्गों (OBC) और सफाई मित्रों के कारीगरों के कौशल को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करना।
  • प्रदर्शनी और स्टॉल्स -
    • इस बार मेले में 75 स्टॉल लगाए गए।
    • प्रदर्शित कृतियों में -
      • जटिल धातुकर्म कला
      • लकड़ी की कलाकृतियाँ
      • बेंत और बाँस के उत्पाद
      • मिट्टी के बर्तन
      • वस्त्र एवं हस्तनिर्मित उत्पाद शामिल हैं।
  • 13 से अधिक राज्यों से कारीगरों ने भाग लिया।

महत्व 

  • यह मेला केवल सांस्कृतिक उत्सव ही नहीं बल्कि एक महत्वपूर्ण बाज़ार भी है।
  • कारीगरों को शहरी और अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों से जुड़ने का अवसर मिलता है।
  • आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल जैसी नीतियों के अनुरूप है।

उद्घाटन और नेतृत्व

  • मेले का उद्घाटन केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने किया।
  • इस अवसर पर-
    • राज्य मंत्री श्री रामदास अठावले
    • बेंगलुरु सेंट्रल के सांसद श्री पी.सी. मोहन
    • मंत्रालय और कर्नाटक सरकार के वरिष्ठ अधिकारी
    • कारीगर व सांस्कृतिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

प्रश्न. हाल ही में शिल्प समागम मेला 2025 का शुभारंभ कहाँ किया गया?

(a) नई दिल्ली

(b) जयपुर

(c) बेंगलुरु

(d) हैदराबाद

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X