New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

डेविड लैमी ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री नियुक्त

चर्चा में क्यों ?

  • कर घोटाले के चलते एंजेला रेनर ने उप प्रधानमंत्री और न्याय सचिव पद से अचानक इस्तीफा दे दिया। 
  • इसके बाद प्रधानमंत्री सर कीर स्टारमर ने कैबिनेट फेरबदल की घोषणा की।

David-Lammy

डेविड लैमी को मिली अहम जिम्मेदारी

  • ब्रिटिश विदेश सचिव डेविड लैमी को उप प्रधानमंत्री, न्याय सचिव और लॉर्ड चांसलर नियुक्त किया गया। 
  • यह कदम स्टारमर द्वारा अपने नेतृत्व को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

कैबिनेट में प्रमुख बदलाव

फेरबदल में कई वरिष्ठ नेताओं को नई जिम्मेदारियां मिलीं:

  • यवेट कूपर → विदेश सचिव
  • शबाना महमूद → गृह सचिव
  • स्टीव रीड → आवास सचिव
  • पैट मैकफैडेन → कार्य एवं पेंशन सचिव
    इसके अलावा एम्मा रेनॉल्ड्स, पीटर काइल, डगलस अलेक्जेंडर, लिज़ केंडल और जोनाथन रेनॉल्ड्स को भी नई भूमिकाएं दी गईं।

राजनीतिक निहितार्थ

  • रेनर लेबर पार्टी के नरम-वामपंथी धड़े की लोकप्रिय नेता थीं। 
  • उनके इस्तीफे से पार्टी में नेतृत्व शून्यता और आंतरिक प्रतिस्पर्धा की संभावना बढ़ गई है।
  • दूसरी ओर, स्टारमर ने लैमी और महमूद जैसे भरोसेमंद सहयोगियों को आगे लाकर अपने नेतृत्व को मज़बूत करने का संकेत दिया है। 
  • यह रणनीति विशेषकर 40 बिलियन पाउंड के बजट घाटे और नवंबर में आने वाले बजट के दबाव से पहले महत्वपूर्ण है।

ब्रिटेन के बारे में

  • राष्ट्र का आधिकारिक नाम: यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एंड नॉर्थर्न आयरलैंड (UK)
  • राजधानी: लंदन 
  • मुद्रा: ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग
  • महाद्वीप: यूरोप
  • स्थान: पश्चिम और उत्तर-पश्चिम यूरोप में स्थित
  • समुद्री सीमाएँ:
    • उत्तर: नॉर्थ सी 
    • पश्चिम: अटलांटिक महासागर
    • दक्षिण: इंग्लिश चैनल 
    • पश्चिम और उत्तर-पश्चिम: आयरलैंड सागर 
प्रश्न :-डेविड लैमी की नियुक्ति किस प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुई?
(a) रिषि सुनक
(b) सर कीर स्टारमर
(c) बोरीस जॉनसन
(d) टेरीसा मे
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X