चर्चा में क्यों?
भारत सरकार ने घोषणा की है कि 20 मई को 'डिपो दर्पण' पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन का औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा।

प्रमुख बिंदु:
- डिपो दर्पण का उद्देश्य देशभर के खाद्य भंडारण डिपो को उच्चतम गुणवत्ता और प्रदर्शन मानकों के अनुरूप बनाना है।
- यह पहल खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग (DFPD) द्वारा संचालित की जा रही है।
- इसका उद्घाटन केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा किया जाएगा।
प्रमुख विशेषताएं:
- कुल 2,278 गोदाम शामिल– जिनमें एफसीआई, सीडब्ल्यूसी और राज्य/निजी एजेंसियों के गोदाम शामिल हैं।
- डिपो प्रबंधक जियो-टैग किए गए डाटा अपलोड कर सकेंगे, जिससे ऑटोमेटेड रेटिंग और सुधारात्मक एक्शन पॉइंट तय होंगे।
- मूल्यांकन की प्रक्रिया में 100% सत्यापन पर्यवेक्षी अधिकारियों और थर्ड-पार्टी ऑडिट द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।
- मूल्यांकन के दो आधार:
- इन्फ्रास्ट्रक्चर: सुरक्षा, भंडारण, पर्यावरण, तकनीक, वैधानिकता।
- ऑपरेशनल दक्षता: स्टॉक टर्नओवर, नुकसान, स्थान उपयोग, खर्च, लाभ।
- दोनों श्रेणियों के आधार पर गोदामों को स्टार रेटिंग दी जाएगी।
प्रश्न. 'डिपो दर्पण' पहल किस विभाग द्वारा संचालित की जा रही है?
(a) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय
|