New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

राष्ट्रीय प्रसारण नीति का  मसौदा 

प्रारंभिक परीक्षा-राष्ट्रीय प्रसारण नीति का  मसौदा
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-

चर्चा में क्यों

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने राष्ट्रीय प्रसारण नीति (National Broadcasting Policy) का मसौदा पेश किया।

TRAI

प्रमुख बिंदु :

  • राष्ट्रीय प्रसारण नीति के उदेश्यों में पारंपरिक एवं  डिजिटल मीडिया के लिए नियामक संरचना और संभावित रूप से एक अलग प्रसारण नियामक स्थापित करना शामिल है।
  • राष्ट्रीय प्रसारण नीति पर प्रमुख हितधारकों से परामर्श किया। ट्राई ने अपने पेपर में कहा कि यह नीति लाइसेंस, निरीक्षण और अनुपालन के लिए एक सामान्य दृष्टिकोण प्रदान कर सकती है।
  • इससे  यह संकेत मिलता है कि सरकार टेलीविजन और ओटीटी स्ट्रीमिंग जैसे डिजिटल और विरासत माध्यमों (legacy mediums) को विनियमित करने में और समानता (parity) लाने की कोशिश कर रही है।

प्रस्तावित नीति की व्यापक रूपरेखा

  • भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने वाली सामग्री के उत्पादन को बढ़ावा देना
  •  संस्थागत क्षमता का विस्तार करना
  • अनुसंधान को बढ़ावा देना 
  •  प्रिंट, रेडियो और टेलीविजन जैसे विरासत माध्यमों के साथ सुसंगत और आधुनिक दृष्टिकोण अपनाना 
  •  डिजिटल मीडिया जैसे स्ट्रीमिंग सेवाएँ  आदि को विनियमित करना ।
  • अभिसरण' (convergence)का मुद्दा भी मसौदा सिफारिशों का हिस्सा है।
  • प्रसारण विनियमन के लिए एक अलग नियामक स्थापित करना
  •  वैधानिक और संगठनात्मक संरचना का निर्माण करना 
  • केबल टीवी दर्शकों (measuring cable TV audiences) को मापने के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत (guiding principles) तैयार करना
  • इनके अलावा ट्राई ने सामग्री की चोरी से निपटने के लिए डिजिटल सुरक्षा प्रणालियों में सुधार करना 
  •  दिव्यांग दर्शकों के लिए सामग्री की पहुंच में सुधार (improving accessibility of content for viewers with disabilities) करना 
  • एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स (AVGC) क्षेत्र के दायरे और पहुंच को बढ़ावा देने का भी उल्लेख किया गया है ।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI)

trai

  • भारत में दूरसंचार सेवाओं और टैरिफ को विनियमित करने के लिए संसद के एक अधिनियम द्वारा 20 फरवरी 1997 को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण की स्थापना की गई थी।
  • इसमें एक अध्यक्ष और दो से अधिक पूर्णकालिक सदस्य हैं।
  • यह  दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्य करता है।
  • इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।
  • ट्राई का मिशन भारत में दूरसंचार के विकास के लिए परिस्थितियों का निर्माण और पोषण करना है।
  • इसका  मुख्य उद्देश्य निष्पक्ष एवं पारदर्शी वातावरण प्रदान करना है और बाजार में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा की सुविधा प्रदान करता है।
  • ट्राई नियमित रूप से टैरिफ, इंटरकनेक्शन, सेवा की गुणवत्ता, डायरेक्ट टू होम सेवाओं और मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी जैसे विभिन्न विषयों पर आदेश और निर्देश जारी करता है।

प्रश्न:  निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण की स्थापना  20 फरवरी 1997 को की गयी थी।
  2. यह  वाणिज्य मंत्रालय के अधीन कार्य करता है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

 (a) केवल 1  

(b) केवल 2  

(c) कथन 1 और 2 

(d) न तो 1 ना ही 2 

उत्तर: (a)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण(TRAI) क्या है? भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) प्रमुख कार्यों का उल्लेख कीजिए।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X