New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM

आइसलैंड में भूकंप

प्रारम्भिक परीक्षा – आइसलैंड में भूकंप, फ़ग्राडल्सफ़जाल ज्वालामुखी
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-1 

संदर्भ

  • आइसलैंड द्वीप के दक्षिण-पश्चिमी राजधानी रेक्जाविक से लगभग 40 किमी दूरी पर 10 नवंबर 2023 को 14 घंटे में लगभग 800 भूकंप आए।
  • यह अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप था जिसकी तीव्रता 5.2 थी।

iceland

प्रमुख बिंदु 

  • यहाँ पर 24 घंटों में लगभग 1,400 भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं।वहीँ अक्टूबर के अंत में यहाँ 24,000 से अधिक भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं। 

आइसलैंड में भूकंप आने का कारण :

  • आइसलैंड अटलांटिक महासागर में स्थित मध्य-अटलांटिक कटक पर स्थित है, जो तकनीकी रूप से दुनिया की सबसे लंबी महासागरीय पर्वत श्रृंखला है।
  • यह कटक यूरेशियन और उत्तरी अमेरिकी टेक्टोनिक प्लेटों को अलग करती है,जिससे यह भूकंपीय गतिविधि का केंद्र बन जाता है।

फ़ग्राडल्सफ़जाल ज्वालामुखी 

  • यह रेक्जाविक के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 40 किमी दूर स्थित है। यह "दुनिया का सबसे नया शिशु ज्वालामुखी" है। 
  • इस ज्वालामुखी में वर्ष 2021, 2022 और 2023 में विस्फोट होने से पहले यह आठ शताब्दियों तक निष्क्रिय रहा था। 
  • वर्ष 2021 के विस्फोट के बाद से,यह एक पर्यटक स्थल के रूप में उभरा है यहाँ विश्व भर से पर्यटक पृथ्वी की सतह पर बहते पिघले हुए लावा को देखने के लिए आते हैं।  
  • इस जवालामुखी के विस्फोट के संभावना के कारण ग्रिंडाविक, आइसलैंड के दक्षिणी तट पर स्थित 4,000 की आबादी वाले ग्रिंडाविक को खाली करा लिया गया है।

ज्वालामुखी

  • ज्वालामुखीयता अंतर्जात आकस्मिक संचलन से संबंधित एक ऐसी जटिल प्रक्रिया है, जिसके अंतर्गत मैग्मा की उत्पत्ति के साथ ही उसके पृथ्वी की सतह की ओर या सतह पर आने की सभी क्रियाएँ सम्मिलित होती हैं।
  • आभ्यांतरिक क्रिया में मैग्मा पृथ्वी की सतह के नीचे ही जमकर आंतरिक आग्नेय चट्टान में परिवर्तित हो जाता है, जिससे आभ्यांतरिक ज्वालामुखी स्थलाकृतियों का निर्माण होता है।
  • जब गर्म पदार्थ के रूप में जल, जलवाष्प तथा अन्य गैसें ज्वालामुखी पदार्थ के साथ लावा भी सतह के बाहर आता है, तब इनके ठंडा होने पर बाह्य ज्वालामुखी स्थलाकृतियों का निर्माण होता है।
  • ज्वालामुखी क्रिया के समय निकलने वाली गैसों में सर्वाधिक प्रतिशत वाष्प का होता है। वाष्प के अतिरिक्त कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन, सल्फर डाइऑक्साइड आदि गैसें भी निकलती हैं।
  • ज्वालामुखी प्रक्रिया और भूकंप का अत्यंत घनिष्ठ संबंध है, क्योंकि ज्वालामुखी प्रक्रिया के समय जब मैग्मा परतों को तोड़ते हुए सतह की ओर आता हैं तब पहले तीव्र गति से कंपन होने के कारण भूकंप की उत्पत्ति होती है।

प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न:- निम्नलिखित में से फ़ग्राडल्सफ़जाल ज्वालामुखी कहाँ पर स्थित है?

(a)  ग्रीनलैंड 

(b)  आइसलैंड 

(c)  आयरलैंड

(d)  न्यूफाउंडलैंड

उत्तर: (b)

मुख्य परीक्षा प्रश्न:- ज्वालामुखी क्या है? इससे होने वाले लाभ एवं हानि की व्याख्या कीजिए। 

स्रोत : INDIAN EXPRESS

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR