New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM July Mega Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 21st July 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM July Mega Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 21st July 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM

पहला हैड्रोनथेरेपी सेंटर

प्रारंभिक परीक्षा- कैंसर, हैड्रोनथेरेपी, रेडिएशनथेरेपी, ह्यूमन पैपिलोमा वायरस, हेपेटाइटिस बी
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3

चर्चा में क्यों:

IIT कानपुर में देश का पहला हैड्रोनथेरेपी केंद्र शुरू किया जा रहा है।

Hadrontherapy-Center

प्रमुख बिंदु:

  • IIT कानपुर ने इटली के राष्ट्रीय हैड्रोनथेरेपी कैंसर केंद्र के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) किया है- 
    • इसके तहत दोनों संस्थान मिलकर भारत में हैड्रोनथेरेपी के लिए क्षमता विकास कार्यक्रम का संचालन करेंगे।
  • यह सेंटर, हैड्रोनथेरेपी अनुसंधान और उपचार का पूरे विश्व में 7वां केंद्र होगा।
  • इटली के हैड्रोनथेरेपी सेंटर में सिंक्रोट्रान उपकरण स्थापित किया गया है। 
    • इसमें प्रोटान-कार्बन के आवेशित कणों की गति आधे सेकंड में 30 हजार किमी हो जाती है और कैंसर ग्रस्त कोशिकाओं पर सटीक प्रहार किया जाता है।

हैड्रोनथेरेपी:

  • यह कैंसर उपचार के लिए एक प्रकार की रेडियोथेरेपी है।
  • इसमें इलेक्ट्रान के बजाय प्रोटान और कार्बन के आवेशित कणों का प्रयोग किया जाता है।

हैड्रोनथेरेपी का महत्त्व:

  • कैंसर के जिन मामलों में ऑपरेशन या रेडियोथेरेपी से भी इलाज नहीं हो पाता है, उनमें हैड्रोनथेरेपी से उपचार की संभावना अधिक है।
  • प्रोटान और कार्बन के आवेशित कणों का वेग इलेक्ट्रॉन से अधिक होने के कारण यह तकनीक कैंसर ग्रस्त कोशिकाओं को पूरी तरह नष्ट करने में सक्षम है।
  • हैड्रोनथेरेपी का प्रयोग निम्नलिखित प्रकार के कैंसर में किया जा रहा है:
    • मस्तिष्क, खोपड़ी आधार सर्जरी, रीढ़ की हड्डी, सिर और गले के कैंसर, श्वसन तंत्र के कैंसर, वक्षस्थल, जननांग और बच्चों के कैंसर में; आदि

कैंसर क्या है (WHO के अनुसार)- 

  • इसमें कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ती हैं और सामान्य सीमाओं को पार कर ऊतकों के आस-पास के हिस्सों पर आक्रमण करती हैं।
  • यह शरीर के लगभग किसी भी अंग या ऊतक में शुरू हो सकता है।
  • कैंसर दुनिया भर में मौत का दूसरा प्रमुख कारण है।
  • वैश्विक स्तर पर 6 में से 1 मौत का कारण कैंसर होता है।

cancer

कैसे होता है कैंसर:

  • सामान्यतः मानव कोशिकाएं समय के साथ निर्मित एवं मृत होती रहती हैं।
  • जब कोशिकाएं पुरानी हो जाती हैं या क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, तो वे मर जाती हैं और नई कोशिकाएं उनकी जगह ले लेती हैं।
  • यह व्यवस्थित प्रक्रिया जब टूट जाती है, तब असामान्य या क्षतिग्रस्त कोशिकाएँ बढ़ जाती हैं।
  • ये कोशिकाएं ट्यूमर बना सकती हैं। 

cancer-day

राष्ट्रीय कैंसर दिवस: 

  • प्रत्येक वर्ष 7 नवंबर को मनाया जाता है।
  • यह वर्ष 2014 में पहली बार मनाया गया था।

कैंसर के उपचार की विधियाँ:

  • डॉक्टर कैंसर के प्रकार, स्थान या अवस्था के आधार पर इलाज का विकल्प चुनते हैं।
  • सामान्यतः निम्नलिखित विधियों से कैंसर का उपचार किया जाता है-  
  • सर्जरी (Surgery): 

सर्जरी के माध्यम से कैंसर के ट्यूमर, ऊतकों, लिम्फ नोड्स या किसी अन्य कैंसर प्रभावित क्षेत्र को हटाने की कोशिश की जाती है।

  •  कीमोथेरेपी (Chemotherapy)
    • इसे कई चरणों में किया जाता है। 
    • इस प्रक्रिया में ड्रग्स के जरिए कैंसर कोशिकाओं को खत्म किया जाता है।
  •  रेडिएशन थेरेपी (Radiation therapy):

Radiation-therapy

    • यह कैंसर कोशिकाओं पर सीधा आक्रमण करता है और उन्हें दोबारा बढ़ने से रोकता है। 
    • इसमें उच्च ऊर्जा कणों या तरंगों का उपयोग करके कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने की कोशिश की जाती है।
    • कुछ लोगों को इलाज में सिर्फ रेडिएशन थेरेपी तो किसी-किसी को रेडिएशन थेरेपी के साथ सर्जरी और कीमोथेरेपी भी दी जाती है।

immunotherepy

  • इम्‍यूनोथेरेपी (Immunotherapy):
    • यह रोगी की प्रतिरक्षा प्रणाली को कैंसर कोशिकाओं से लड़ने में सक्षम बनाती है।
  • हार्मोन थेरेपी (Hormone therapy):
    • इस थेरेपी का उपयोग उन कैंसर के उपचार के लिए किया जाता है, जो हार्मोन से प्रभावित होते हैं।
    • हार्मोन थेरेपी से स्तन और प्रोस्टेट कैंसर में काफी हद तक सुधार होता है।  

Hormone-therapy

कैंसर से बचाव:

ह्यूमन पैपिलोमा वायरस: 

  • यह एक वायरल संक्रमण है।
  • यह आमतौर पर स्किन या श्लेष्म झिल्ली (Mucous Membrane) में कोशिकाओं के जमा होने का कारण बनता है।
  • इसके 100 से भी ज्यादा प्रकार हैं।

हेपेटाइटिस बी:

  • यह एक वायरल संक्रमण है।
  • यह लीवर में सूजन और क्षति का कारण बनता है।  

प्रश्न:- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. IIT कानपुर में देश का पहला हैड्रोनथेरेपी केंद्र शुरू किया जा रहा है। 
  2. हैड्रोनथेरेपी में प्रोटान और कार्बन के आवेशित कणों का प्रयोग किया जाता है।
  3. IIT कानपुर और इटली का राष्ट्रीय हैड्रोनथेरेपी कैंसर केंद्र मिलकर भारत में हैड्रोनथेरेपी के लिए क्षमता विकास कार्यक्रम का संचालन करेंगे।

उपर्युक्त में से कितना/कितने कथन सही है/हैं?

(a) केवल एक

(b) केवल दो

(c) सभी  तीनों

(d) कोई नहीं

उत्तर- (b)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न: कैंसर की संक्षिप्त जानकारी देते हुए इसके उपचार की विधियों और बचाव की चर्चा कीजिए।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR