New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 22nd August, 3:00 PM Independence Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 15th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 24th August, 5:30 PM Independence Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 15th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 22nd August, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 24th August, 5:30 PM

नव्या कार्यक्रम

24 जून, 2025 को विकसित भारत@2047 विजन के तहत महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से नव्या (NAVYA) कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। 

नव्या (NAVYA) कार्यक्रम के बारे में 

  • क्या है : यह महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा प्रारंभ किया गया एक संयुक्त पायलट कार्यक्रम है।
  • पूर्ण नाम : युवा किशोरियों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से आकांक्षाओं का पोषण (Nurturing Aspirations through Vocational Training for Young Adolescent Girls: NAVYA)
  • उद्देश्य : इसका उद्देश्य लक्षित व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से किशोरियों को सशक्त बनाना है।
    • इसके अंतर्गत गैर-पारंपरिक क्षेत्रों में कौशल विकास, जैसे- डिजिटल मार्केटिंग, ड्रोन संचालन, ऑटोमेशन, रिन्यूएबल एनर्जी, इत्यादि में व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • लक्षित समूह : कम-से-कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हुई 16 से 18 वर्ष की किशोरी बलिकाएँ  
  • क्रियान्वयन : इसे पायलट कार्यक्रम के रूप में प्रारंभ में 19 राज्यों के 27 जिलों में क्रियान्वित किया जाएगा, जिसमें आकांक्षी जिलों और पूर्वोत्तर क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
  • संस्थागत अभिसरण (Institutional Convergence) : इस कार्यक्रम के तहत दोनों मंत्रालय मिलकर एक संस्थागत ढांचा विकसित करेंगे जिससे विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों का समन्वित रूप से क्रियान्वयन हो सके।
    • इस योजना में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) और पीएम विश्वकर्मा योजना जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों को जोड़ा जाएगा, ताकि प्रशिक्षण की गुणवत्ता व प्रासंगिकता सुनिश्चित हो सके।

कार्यक्रम का महत्त्व 

  • यह रणनीतिक क्रियान्वयन समावेशी विकास और वंचित एवं कमजोर आबादी तक पहुंचने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल रोजगार क्षमता को बढ़ाना है बल्कि युवा बालिकाओं में आत्मविश्वास व महत्वाकांक्षा पैदा करना भी है ताकि वे भारत के सामाजिक-आर्थिक भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X