New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Diwali Special Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 22nd Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Diwali Special Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 22nd Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

2027 तक आधी बिजली नवीकरणीय स्रोतों से

प्रारम्भिक परीक्षा: नवीकरणीय ऊर्जा
मुख्य परीक्षा, सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र: 3 – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी स्वच्छ ऊर्जा

संदर्भ:

  • केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के अनुसार 2027 तक आधी बिजली नवीकरणीय स्रोतों से हासिल की जा सकती है। 

चर्चा में क्यों?

  • भारत ने 2030 तक नवीकरणीय स्रोतों से प्राप्त होने वाली अपनी स्थापित बिजली की आधी बिजली के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबद्धता जताई है। 
  • इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) द्वारा देश की अनुमानित बिजली की जरूरतों का एक अनुमान बताता है कि इसे 2026-27 तक हासिल किया जा सकता है।
  • सीईए द्वारा तैयार की गई राष्ट्रीय विद्युत योजना (एनईपी) एक पंचवर्षीय योजना है जो भारत की वर्तमान बिजली की जरूरतों, अनुमानित विकास, बिजली के स्रोतों और चुनौतियों का आकलन करती है।
  • इसके द्वारा जारी दस्तावेज़ में कहा गया है कि 2026-27 के अंत तक गैर-जीवाश्म आधारित क्षमता का हिस्सा बढ़कर 57.4% होने की संभावना है और 2031-32 के अंत तक अप्रैल 2023 के लगभग 42.5% से बढ़कर 68.4% होने की संभावना है।

वर्तमान स्थिति

स्थापित क्षमता, और उत्पन्न शक्ति में अंतर पाया जाता है क्योंकि ऊर्जा के विभिन्न स्रोतों की दक्षता अलग-अलग होती है, और बिजली के सभी स्रोत हर समय उपलब्ध नहीं होते हैं जैसे, सौर ऊर्जा केवल दिन के दौरान उपलब्ध होती है और पवन ऊर्जा जलवायु परिवर्तन पर निर्भर करती है।

energy
hydro-power
energy-generation

स्रोत: TH और Ministry of Power

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X