New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

G20 घोषणा-पत्र के मुख्य अंश

प्रारंभिक परीक्षा - समसामयिकी
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-2

संदर्भ-

भारत की अध्यक्षता में 9 और10 सितंबर,2023  को आयोजित G20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन ही ‘नई दिल्ली जी20 लीडर्स घोषणा-पत्र’ पर सभी देशों की सहमति बन गई, जो कि एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

G-20

प्रमुख बिंदु- 

  • सम्मेलन के पहले दिन का पहला सत्र ‘वन अर्थ’ और दूसरा सत्र ‘वन फैमिली’ पर आधारित था। 
  • 83 बिंदु्ओं वाले नई दिल्ली घोषणा-पत्र के मुख्य अंश निम्नलिखित हैं-

BHARAT-MANDAPAM

1.यूक्रेन युद्ध पर अप्रत्यक्ष चोट-

  • युद्धों से अत्यधिक मानवीय पीड़ा हुई है और संघर्ष का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
  • सभी देशों को किसी देश की क्षेत्रीय अखंडता के खिलाफ उसके भू-भाग पर कब्जे के लिए बल प्रयोग या धमकी देने से बचना चाहिए। 
  • परमाणु हथियारों का इस्तेमाल या धमकी देना अस्वीकार्य है।

2. आतंकवाद और धनशोधन-

  • हम शांति के लिए सभी धर्मों की प्रतिबद्धता को स्वीकार करते हुए असहिष्णुता, धर्म या विश्वास के नाम पर सभी तरह के आतंकवाद की निंदा करते हैं।
  • आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है।
  • आतंकवादी समूहों को सुरक्षित पनाहगाह, गतिविधियां चलाने की स्वतंत्रता, आवाजाही और भर्ती के साथ-साथ वित्तीय, भौतिक या राजनीतिक समर्थन से वंचित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की प्रभावशीलता बढ़ाने के प्रयासों को मजबूत किया जाना चाहिए।

3. क्रिप्टोकरेंसी को लेकर नीति और विनियमन, केंद्रीय डिजिटल मुद्रा, डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के लिए बुनियादी ढ़ांचे की प्रतिबद्धता।

4. अर्थव्यवस्था एवं जलवायु-

  • घोषणापत्र में कोयला आधारित बिजली के इस्तेमाल को चरणबद्ध तरीके से कम करने का आह्वान किया है। 
  • जीवाश्म ईंधन सब्सिडी को चरणबद्ध तरीके से खत्म किया जाना चाहिए।
  • विकासशील देशों के ऊर्जा संक्रमण के लिए कम लागत वाले वित्तपोषण के प्रयासों में तेजी लाना होगा।

5. वैश्विक विकास-

  • वृद्धि को बढ़ावा देने, असमानताओं को कम करने और व्यापक आर्थिक और वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए अच्छी तरह से जांची गईं मौद्रिक, राजकोषीय, वित्तीय और संरचनात्मक नीतियों की जरूरत दोहराई।

6.बहुपक्षीय विकास बैंक (एमडीबी)-

  • बेहतर, बड़े और अधिक प्रभावी बहुपक्षीय विकास बैंक (एमडीबी) के लिए प्रतिबद्ध जी-20 नेताओं ने वित्तीय संस्थानों से अधिकतम विकास प्रभाव बनाने के लिए नवीन वित्तपोषण माडल और नई साझेदारियों के माध्यम से निजी पूंजी का लाभ उठाने को कहा।

7. सीमा पार से भुगतान-

  • घोषणापत्र में कहा गया, 'हम 2027 तक तेज, सस्ते, अधिक पारदर्शी और समावेशी सीमा पार भुगतान के वैश्विक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जी20 रोडमैप के अगले चरण को लेकर प्राथमिकता वाले कार्यों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।

8. शिक्षा-

  • मानव पूंजी विकास के समर्थन में निवेश के महत्व को स्वीकार करते हुए जी20 ने सभी शिक्षार्थियों के लिए डिजिटल विभाजन को दूर करने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकियों का उपयोग करने और उभरते रुझानों एवं तकनीकी प्रगति के साथ तालमेल रखने में शैक्षिक संस्थानों और शिक्षकों का सहयोग करने को लेकर प्रतिबद्धता जताई।

9. कृषि-

  • जी20 नेताओं ने कहा कि वस्तुओं की बढ़ती कीमतें जीवनयापन की लागत पर दबाव डाल रही हैं।
  • कृषि, खाद्य और उर्वरक क्षेत्र में 'खुले, निष्पक्ष, पूर्वानुमानयोग्य और नियम - आधारित' व्यापार को सुविधाजनक बनाने तथा प्रासंगिक विश्व व्यापार संगठन (डब्लूटीओ) के नियमों के अनुरूप निर्यात पर प्रतिबंध नहीं लगाने की प्रतिबद्धता जताई।

10. धर्म- 

  • जी20 ने व्यक्तियों, धार्मिक प्रतीकों और पवित्र पुस्तकों के खिलाफ धार्मिक घृणा के सभी कृत्यों की कड़ी निंदा की।
  • घोषणापत्र में कहा गया, 'हम संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव ए / आरईएस / 77 / 318, विशेष रूप से धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता, संवाद और सहिष्णुता के प्रति सम्मान को बढ़ावा देने की इसकी प्रतिबद्धता पर ध्यान देते हैं। 
  • हम इस बात पर भी जोर देते हैं कि धर्म या आस्था की स्वतंत्रता पारस्परिक रूप से मजबूत हो। 

प्रश्न:- जी20 सम्मेलन, 2023 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. सम्मेलन के पहले दिन का दूसरा सत्र ‘वन अर्थ’ पर आधारित था। 
  2. सम्मलेन के पहले दिन का पहला सत्र ‘वन फैमिली’ पर आधारित था। 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए- 

कूट-

(a) केवल 1                          

(b) केवल 2                              

(c) 1 और 2 दोनों                  

(d) न 1 और ना ही 2   

उत्तर-   (d)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न- ‘नई दिल्ली जी20 लीडर्स घोषणा-पत्र’ के प्रमुख बिन्दुओं की चर्चा कीजिए। क्या यह वैश्विक समस्या के समाधान का मार्ग प्रस्तुत करता है?

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X