New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

हांगकांग अभिसमय

26 जून, 2025 से जहाजों के सुरक्षित एवं पर्यावरण अनुकूल पुनर्चक्रण के लिए हांगकांग अभिसमय आधिकारिक रूप से लागू हो गया है। 

हांगकांग अभिसमय के बारे में 

  • आधिकारिक नाम : हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षित एवं पर्यावरणीय दृष्टि से उचित पुनर्चक्रण अभिसमय (Hong Kong International Convention for the Safe and Environmentally Sound Recycling of Ships)
  • परिचय : यह अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) के तहत स्थापित एक वैश्विक संधि है। इसे प्राय: हांगकांग अभिसमय (HKC) कहा जाता है जोकि समुद्री उद्योग में टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए एक ढांचा प्रदान करती है।
    • वर्ष 2009 में अपनाई गई यह संधि जहाज तोड़ने की प्रक्रिया में खतरनाक पदार्थों एवं जटिल प्रक्रियाओं से जुड़ी चुनौतियों का समाधान करती है।

अभिसमय के प्रमुख उद्देश्य

इसका मुख्य उद्देश्य पुराने जहाजों के पुनर्चक्रण को विनियमित करना है ताकि श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो और पर्यावरणीय प्रभाव को कम किया जा सके।

  • स्वास्थ्य जोखिमों को कम करना : जहाज तोड़ने वाले यार्डों में काम करने वाले श्रमिकों को खतरनाक पदार्थों और असुरक्षित कार्य परिस्थितियों से बचाना
  • पर्यावरण प्रदूषण को रोकना : जहाज तोड़ने की प्रक्रिया के दौरान एस्बेस्टस, भारी धातुओं और हाइड्रोकार्बन जैसे खतरनाक पदार्थों के पर्यावरण में रिसाव को रोकना
  • सुरक्षित अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा देना : जहाज रीसाइक्लिंग के दौरान उत्पन्न होने वाले कचरे के उचित प्रबंधन, उपचार व निपटान को सुनिश्चित करना

संधि की प्रमुख विशेषताएँ 

हांगकांग संधि जहाज पुनर्चक्रण को विनियमित करने के लिए कई महत्वपूर्ण उपाय प्रस्तुत करती है:

  • खतरनाक पदार्थों की सूची (IHM) : सभी जहाजों को खतरनाक पदार्थों की एक अद्यतन सूची (Inventory of Hazardous Materials: IHM) रखनी होगी, जिसमें जहाज पर मौजूद खतरनाक पदार्थों का विवरण दर्ज हो। यह सूची पारदर्शिता सुनिश्चित करती है और तोड़ने के दौरान सुरक्षा में सहायता करती है।
  • जहाज रीसाइक्लिंग योजना (SRP) : जहाज को तोड़ने से पहले एक विस्तृत पुनर्चक्रण योजना (Ship Recycling Plan: SRP) तैयार एवं स्वीकृत की जानी चाहिए। यह योजना जहाज की सुरक्षित एवं पर्यावरण अनुकूल पुनर्चक्रण के लिए प्रक्रियाओं को रेखांकित करती है।
  • पुनर्चक्रण पूर्णता प्रमाणपत्र : अधिकृत पुनर्चक्रण यार्डों को पुनर्चक्रण प्रक्रिया पूरी होने के 14 दिनों के भीतर एक प्रमाणपत्र जारी करना होता है जो संधि के मानकों के अनुपालन की पुष्टि करता है।
  • प्रमाणन एवं ऑडिट : मान्यता प्राप्त वर्गीकरण सोसाइटीज द्वारा प्रमाणन एवं ऑडिट किए जाते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो कि जहाज व रीसाइक्लिंग सुविधाएँ HKC की आवश्यकताओं का पालन करते हैं।
  • अधिकृत पुनर्चक्रण यार्ड : यह संधि सुरक्षित एवं पर्यावरणीय मानकों को बनाए रखने के लिए विनियमित व अधिकृत जहाज पुनर्चक्रण सुविधाओं की स्थापना को प्रोत्साहित करती है।

वैश्विक प्रभाव एवं कार्यान्वयन

इस अभिसमय का लक्ष्य विश्व स्तर पर जहाज पुनर्चक्रण प्रथाओं को मानकीकृत करना है, विशेष रूप से उन विकासशील देशों में जहां अनियमित तरीके से जहाज तोड़ने की प्रक्रिया से पर्यावरणीय एवं सामाजिक चुनौतियां उत्पन्न होती हैं। प्रमाणित पुनर्चक्रण सुविधाओं के उपयोग को लागू करके यह संधि टिकाऊ व जिम्मेदार जहाज पुनर्चक्रण को बढ़ावा देती है।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X