New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM

 भारत में OALP के तहत हाइड्रोकार्बन का उत्पादन (Hydrocarbon production under OALP in India)

प्रारंभिक परीक्षा ओपन एकरेज लाइसेंसिंग पॉलिसी (OALP)
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3

चर्चा में क्यों

 भारत में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने ओपन एकरेज लाइसेंसिंग पॉलिसी (OALP) के तहत नौवें (IX) दौर में हाइड्रोकार्बन अन्वेषण एवं उत्पादन के लिए 8 ब्लॉक की पेशकश किया।

OALP

प्रमुख बिंदु 

  • भारत सरकार ने हाइड्रोकार्बन अन्वेषण और विकास के लिए विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) के 99 प्रतिशत ‘नो-गो’ क्षेत्र को खोल दिया है।
  • आठ ब्लॉकों में से तीन कावेरी बेसिन में, दो-दो सौराष्ट्र और असम शेल्फ में और एक कैम्बे बेसिन में है। जबकि 6 ब्लॉक श्रेणी-I बेसिन में फैले हुए हैं, अन्य दो श्रेणी-II में हैं।
  • श्रेणी-I बेसिन वे हैं जिनमें स्थापित वाणिज्यिक उत्पादन के साथ ज्ञात  हाइड्रोकार्बन संसाधन हैं, जबकि श्रेणी-II में आकस्मिक( contingent) संसाधन हैं जिन्हें पुनर्प्राप्त करने योग्य भंडार और वाणिज्यिक उत्पादन किया जाना बाकी है।
  • श्रेणी-III बेसिनों में संभावित संसाधन हैं जिनमें हाइड्रोकार्बन का खोज नहीं है और कुछ अन्वेषण इनपुट एवं डेटा हैं।

special-economic-zone

  • नौवें ओएएलपी दौर में तीन ब्लॉक अत्यधिक गहरे पानी (27,154 वर्ग किमी) और जमीन पर (3,666 वर्ग किमी) में हैं, जबकि अन्य दो ब्लॉक उथले पानी (11,039 वर्ग किमी) में हैं।
  • छह ब्लॉक ज्ञात हाइड्रोकार्बन संसाधनों के साथ श्रेणी-I बेसिन के अंतर्गत आते हैं, जबकि शेष दो आकस्मिक संसाधनों के साथ श्रेणी-II में हैं।

ओपन एकरेज लाइसेंसिंग पॉलिसी (OALP)

  • मार्च 2016 में पूर्ववर्ती न्यू एक्सप्लोरेशन लाइसेंसिंग पॉलिसी (NELP) के स्थान पर हाइड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन एंड लाइसेंसिंग पॉलिसी (HELP) को मंज़ूरी दी गई थी।
  • जून 2017 में ओपन एकरेज लाइसेंसिंग पॉलिसी (OALP) के साथ-साथ नेशनल डेटा रिपोजिटरी (NDR) को भारत में अन्वेषण और उत्पादन (E&P) गतिविधियों में तेजी लाने के लिए लॉन्च किया गया था।
  • ओएएलपी कंपनियों को सरकार से औपचारिक बोली दौर की प्रतीक्षा किए बिना स्वयं अन्वेषण ब्लॉकों का चयन करने की अनुमति देता है।
  • इसके अलावा प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से चुनी गई कंपनियां प्रतिस्पर्धी बोली से पहले प्रकाशित मॉडल राजस्व साझाकरण अनुबंध (MRSC) के अनुसार सरकार के साथ अनुबंध करेंगी।

लाभ :

  • ओपन एकरेज लाइसेंसिंग पॉलिसी (OALP) से हाइड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन एंड लाइसेंसिंग पॉलिसी (HELP) के सफल कार्यान्वयन से भारत में हाइड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन क्षेत्र में वृद्धि हुई है।
  • OALP ने लालफीताशाही को दूर करने में मदद की है तथा अन्वेषण और उत्पादन क्षेत्र में एक बड़ी छलांग लगाई है।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. मार्च 2016 में पूर्ववर्ती न्यू एक्सप्लोरेशन लाइसेंसिंग पॉलिसी (NELP) के स्थान पर हाइड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन एंड लाइसेंसिंग पॉलिसी (HELP) को मंज़ूरी दी गई थी।
  2. जून 2018 में ओपन एकरेज लाइसेंसिंग पॉलिसी (OALP) के साथ-साथ नेशनल डेटा रिपोजिटरी (NDR) को भारत में अन्वेषण और उत्पादन (E&P) गतिविधियों में तेजी लाने के लिए लॉन्च किया गया था।
  3. ओएएलपी (OALP) कंपनियों को सरकार से औपचारिक बोली दौर की प्रतीक्षा किए बिना स्वयं अन्वेषण ब्लॉकों का चयन करने की अनुमति देता है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

 (a) केवल एक  

(b) केवल दो 

(c) सभी तीन  

(d) कोई भी नहीं 

उत्तर: (b)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : ओपन एकरेज लाइसेंसिंग पॉलिसी क्या है? ओपन एकरेज लाइसेंसिंग पॉलिसी के महत्त्व की विवेचना कीजिए

स्रोत: बिजनेस लाइन

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR