New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

मूडीज द्वारा भारत को Baa3 की रेटिंग

प्रारंभिक परीक्षा - समसामयिकी
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-3 

संदर्भ-

  • मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने 18 अगस्त 2023 को भारत सरकार की दीर्घकालिक स्थानीय और विदेशी-मुद्रा जारीकर्ता रेटिंग और स्थानीय-मुद्रा वरिष्ठ असुरक्षित रेटिंग Baa3 की पुष्टि की है। मूडीज ने P-3 पर भारत की अन्य अल्पकालिक स्थानीय-मुद्रा रेटिंग की भी पुष्टि की है। 

मुख्य बिंदु-

  • Baa3 सबसे निचली निवेश ग्रेड रेटिंग है।
  • तीनों प्रमुख वैश्विक रेटिंग एजेंसियों- फिच, एसएंडपी और मूडीज ने स्थिर परिदृश्य के साथ भारत को सबसे कम निवेश ग्रेड रेटिंग दी है। 
  • रेटिंग को निवेशकों द्वारा किसी देश की साख के बैरोमीटर के रूप में देखा जाता है और उधार लेने की लागत को प्रभावित करता है।
  • इसमें कहा गया है कि हालांकि पिछले 7-10 वर्षों में संभावित वृद्धि में कमी आई है, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था के अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार तेजी से बढ़ने की संभावना है।
  • मूडीज के अनुसार,उसे उम्मीद है कि घरेलू मांग के कारण कम से कम अगले दो वर्षों में भारत की आर्थिक वृद्धि अन्य सभी जी-20 अर्थव्यवस्थाओं से आगे निकल जाएगी।
  • उच्च सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि आय के स्तर को धीरे-धीरे बढ़ाने और समग्र आर्थिक लचीलेपन में योगदान देगी। 
  • बदले में, यह क्रमिक राजकोषीय समेकन और सरकारी ऋण स्थिरीकरण का समर्थन करेगा, भले ही उच्च स्तर पर हो।
  •  इसके अलावा, वित्तीय क्षेत्र लगातार मजबूत हो रहा है, जिससे आर्थिक रूप से काफी राहत मिलेगी।

रेटिंग में गिरावट के कारण-

  • मूडीज ने कहा कि देश का वित्तीय क्षेत्र लगातार मजबूत हो रहा है, जिससे आर्थिक और आकस्मिक देयता जोखिमों में काफी कमी आई है। इसी कारण पहले रेटिंग में गिरावट का दबाव था।
  • रेटिंग एजेंसी के अनुसार, वैश्विक और घरेलू ब्याज दरों में स्थायी बढ़ोतरी, उच्च ऋण बोझ और कमजोर ऋण सामर्थ्य से उत्पन्न जोखिमों को उजागर करती है, जो भारत की संप्रभु रेटिंग की लंबे समय से चली आ रही विशेषताएं हैं और मूडीज को उम्मीद है कि वे बने रहेंगे।
  • मूडीज ने कहा, " जीडीपी में उच्च वृद्धि धीरे-धीरे बढ़ती आय के स्तर और समग्र आर्थिक लचीलेपन में योगदान देगी। बदले में, यह क्रमिक राजकोषीय समेकन और सरकारी ऋण स्थिरीकरण का समर्थन करेगा, भले ही उच्च स्तर पर हो।"
  • एजेंसी ने बताया कि भारत की संप्रभु क्रेडिट रेटिंग इसकी गतिशील, तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, मजबूत बाहरी बैलेंस शीट और नीतिगत पूर्वानुमान और समझौते का समर्थन करने वाले लोकतांत्रिक संस्थानों द्वारा तय की गई थी।
  • इस साल की शुरुआत में, एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने भी मजबूत आर्थिक बुनियादी सिद्धांतों का हवाला देते हुए स्थिर दृष्टिकोण के साथ भारत की दीर्घकालिक 'बीबीबी-' और ए-3 अल्पकालिक सॉवरेन रेटिंग की पुष्टि की थी, जो अगले 2-3 वर्षों में विकास को रेखांकित करेगी।

भारतीय संस्थाओं का अनुमान-

  • भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 10 अगस्त 2023 को मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए कहा था कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने की संभावना है।
  • राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में 6.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि पिछले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 4.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। 
  • पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अर्थव्यवस्था की विकास दर 7.2 प्रतिशत रही, जो केंद्रीय बैंक के 7 प्रतिशत के अनुमान से अधिक है। 

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. मूडीज द्वारा भारत को Baa3 की रेटिंग दी गई है,जो सबसे निचली निवेश ग्रेड रेटिंग है।
  2. रेटिंग को निवेशकों द्वारा किसी देश की साख के बैरोमीटर के रूप में देखा जाता है और उधार लेने की लागत को प्रभावित करता है।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों 

(d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर- (c)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- किसी रेटिंग एजेंसी द्वारा किसी देश को प्रदत्त रेटिंग निवेशकों द्वारा उस देश की साख के बैरोमीटर के रूप में देखा जाता है और उस देश द्वारा उधार लेने की लागत को प्रभावित करता है। समीक्षा कीजिए।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR