New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

भारत ने IMF बोर्ड से अपने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को हटाया

चर्चा में क्यों ?

  • भारत सरकार ने डॉ. कृष्णमूर्ति वी. सुब्रमणियन को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में कार्यकारी निदेशक पद से उनके कार्यकाल की समाप्ति से पहले ही वापस बुला लिया है। 

कार्यकाल की अवधि:

  • नियुक्ति: 1 नवंबर 2022
  • अपेक्षित समाप्ति: 31 अक्टूबर 2025
  • वास्तविक समाप्ति: 30 अप्रैल 2025

संभावित कारण

 सरकार ने इस निर्णय के पीछे कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया, लेकिन सूत्रों के अनुसार कुछ प्रमुख कारण निम्नलिखित हो सकते हैं:

i. IMF के डेटा मानकों को लेकर मतभेद

  • भारत और IMF के बीच हाल ही में आर्थिक पूर्वानुमानों, डेटा पारदर्शिता और वैश्विक रिपोर्टिंग मानकों को लेकर मतभेद सामने आए थे।

ii. हितों का टकराव (Conflict of Interest)

  • डॉ. सुब्रमणियन ने IMF के पद पर रहते हुए “India @ 100” नामक पुस्तक का प्रचार किया, जिसे कुछ हलकों में संस्थागत आचार संहिता का उल्लंघन माना गया।

IMF में भारत की भूमिका और प्रतिनिधित्व

  • IMF में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और भूटान के साथ मिलकर एक संयुक्त समूह का प्रतिनिधित्व करता है। इस समूह का एक ED (Executive Director) होता है जो IMF के कार्यकारी बोर्ड में इन देशों की आवाज़ उठाता है।
  • IMF के बोर्ड में कुल सदस्य: 25 कार्यकारी निदेशक
  • भूमिका: आर्थिक नीति निर्माण, ऋण स्वीकृति, वैश्विक वित्तीय स्थिरता पर चर्चा

डॉ. के.वी. सुब्रमणियन: प्रोफ़ाइल और योगदान

बिंदु

विवरण

शिक्षा

पीएच.डी., University of Chicago (Booth School of Business)

भूमिका

भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार (2018–2021)

योगदान

आर्थिक सर्वेक्षण 2019-21, निजी क्षेत्र-संचालित विकास मॉडल, सुधार-उन्मुख दृष्टिकोण

 

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) एक बहुपक्षीय वित्तीय संस्था है जिसकी स्थापना वित्तीय स्थिरता, वैश्विक आर्थिक सहयोग, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा, और विकासशील देशों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए की गई थी।

स्थापना और मुख्यालय:

  • स्थापना: 27 दिसंबर 1945 (ब्रेटन वुड्स सम्मेलन, जुलाई 1944 के तहत प्रस्तावित)
  • कार्य आरंभ: 1 मार्च 1947
  • मुख्यालय: वाशिंगटन डी.सी., अमेरिका
  • वर्तमान सदस्य देश: 190 (2025 तक)

मुख्य उद्देश्य:

  1. वैश्विक वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करना
  2. भुगतान संतुलन (Balance of Payments) में सहायता देना
  3. विनिमय दरों की स्थिरता बनाए रखना
  4. विकासशील देशों को ऋण व तकनीकी सहायता
  5. आर्थिक नीति पर निगरानी (Surveillance)

मुख्य कार्य:

कार्य

विवरण

वित्तीय सहायता

अल्पकालिक ऋण प्रदान करना (सशर्तताएं होती हैं)

प्रावधान

तकनीकी सहायता, सांख्यिकी विश्लेषण, प्रशिक्षण

नीतिगत परामर्श

सदस्य देशों की आर्थिक नीतियों की निगरानी

SDR (Special Drawing Rights)

IMF की एक कृत्रिम आरक्षित मुद्रा – अंतर्राष्ट्रीय व्यापार हेतु उपयोगी

 

प्रश्न :-निम्नलिखित में से IMF का मुख्यालय कहां स्थित है?

(a) जिनेवा, स्विट्जरलैंड

(b) न्यूयॉर्क, अमेरिका

(c) वाशिंगटन डी.सी., अमेरिका

(d) लंदन, यूनाइटेड किंगडम

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X