New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM Raksha Bandhan Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30th July, 8:00 AM Raksha Bandhan Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30th July, 8:00 AM

भारत का पहला 'मेक इन इंडिया' हरित हाइड्रोजन संयंत्र

चर्चा में क्यों ?

  • गुजरात के कांडला में स्थित दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण (DPA) ने भारत का पहला स्वदेशी 'मेक इन इंडिया' 1 मेगावाट हरित हाइड्रोजन संयंत्र शुरू किया है। 
  • केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा उद्घाटन किए गए इस संयंत्र ने भारत की स्वच्छ ऊर्जा यात्रा में एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है।

परियोजना की मुख्य विशेषताएँ

  • संयंत्र की क्षमता: प्रारंभिक 1 मेगावाट
  • स्थान: दीनदयाल बंदरगाह, कांडला, गुजरात
  • लक्ष्य: 2026 तक 10 मेगावाट क्षमता
  • उत्पादन: प्रति वर्ष 140 मीट्रिक टन हरित हाइड्रोजन (पूर्ण क्षमता पर)
  • उद्देश्य: बंदरगाह संचालन को हरित और डीकार्बोनाइज़ करना
  • उपयोग: बसों, स्ट्रीट लाइटिंग, टग्स, जहाजों, औद्योगिक इकाइयों

स्वदेशी तकनीक और ‘मेक इन इंडिया’

  • यह संयंत्र पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक का उपयोग करता है। 
  • इसमें उपयोग किया गया इलेक्ट्रोलाइज़र भारत में निर्मित है, जो 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत आत्मनिर्भर ऊर्जा तकनीक को बढ़ावा देता है।

तेज़ विस्तार की योजना

  • वर्ष 2025 के अंत तक संयंत्र की क्षमता को बढ़ाकर 5 मेगावाट किया जाएगा।
  • 2026 मध्य तक लक्ष्य है पूरी 10 मेगावाट सुविधा चालू करना।
  • यह संयंत्र भारतीय बंदरगाहों के लिए पहला और मार्गदर्शक मॉडल बनेगा।

पर्यावरण और ऊर्जा सुरक्षा में योगदान

  • हरित हाइड्रोजन जीवाश्म ईंधनों का पर्यावरण-अनुकूल विकल्प है।
  • डीपीए के अनुसार, यह पहल बंदरगाह के कार्बन उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी लाएगी।
  • यह भारत को वैश्विक स्तर पर सतत समुद्री परिवहन में अग्रणी बनाने की दिशा में मदद करेगा।

सरकार की भूमिका और समर्थन

  • इस परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2025 को भुज यात्रा के दौरान रखी थी। 
  • सरकार ने इसे हरित ऊर्जा नवाचार में नया मानक बताया है।

प्रश्न. भारत का पहला 'मेक इन इंडिया' हरित हाइड्रोजन संयंत्र कहां स्थापित किया गया है ?

(a) मुंबई

(b) विशाखापट्टनम

(c) कांडला, गुजरात

(d) कोच्चि

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR