New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM Special Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 06 Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM Special Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 06 Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM

आयरन डोम: इजराइल की मिसाइल रक्षा कवच (Iron Dome: Israel’s missile defence shield)

प्रारंभिक परीक्षा – आयरन डोम
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3 

चर्चा में क्यों

इजराइल की आयरन डोम रक्षा प्रणाली ने 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा दागे गए कई रॉकेटों को मार गिराया।

Iron-Dome

प्रमुख बिंदु 

  • यूएस कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस (U.S. Congressional Research Service) (CRS) के अनुसार आयरन डोम एक छोटी दूरी की एंटी-रॉकेट, एंटी-मोर्टार और एंटी-आर्टिलरी प्रणाली है।
  • आयरन डोम की रक्षात्मक सीमा 2.5 से 43 मील है और इसे इज़राइल के राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स द्वारा विकसित किया गया है।
  • इज़राइल में लगभग 10 आयरन डोम तैनात हैं, जिनमें से प्रत्येक को 60 वर्ग मील आबादी वाले क्षेत्र की रक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसे स्थानांतरित भी किया जा सकता है।
  • आयरन डोम कम दूरी का ज़मीन से हवा में मार करने वाला एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसमें एक रडार (Radar) और तामिर (Tamir) इंटरसेप्टर मिसाइल शामिल हैं।
  • यह इजरायल पर हमला करने वाली मिसाइलों या रॉकेटो को ट्रैक करके उन्हें मार गिराता।
  • इसका उपयोग रॉकेट, तोप और मोर्टार के साथ-साथ विमान, हेलीकॉप्टर तथा मानव रहित हवाई वाहनों (UAV) का प्रतिरोध करने के लिये किया जाता है।
  • यह  सभी मौसमों में कार्य करने में सक्षम है। इसे वर्ष 2011 में तैनात किया गया था।
  • यह तैनात और युद्धाभ्यासरत बलों, फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (Forward Operating Base) तथा शहरी क्षेत्र को अप्रत्यक्ष एवं हवाई खतरों से बचा सकता है।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. आयरन डोम अमेरिका की रक्षा प्रणाली है।
  2. आयरन डोम की रक्षात्मक सीमा 2.5 से 43 मील है और इसे इज़राइल के राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स द्वारा विकसित किया गया है।
  3. आयरन डोम प्रणाली में रडार एवं तामिर जैसे इंटरसेप्टर मिसाइल शामिल हैं

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

 (a) केवल एक  

(b) केवल दो 

(c) सभी तीन 

(d) कोई भी नहीं 

उत्तर: (b)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : मिसाइल रक्षा कवच से क्या अभिप्राय है? आयरन डोम मिसाइल रक्षा कवच के प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए

 स्रोत: the hindu

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X