New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

खालिद जमील बने भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच नियुक्त

चर्चा में क्यों ?

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए खालिद जमील को सीनियर पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया।

प्रमुख बिंदु:

  • यह नियुक्ति AIFF की वर्चुअल कार्यकारी बैठक के दौरान की गई।
  • बैठक की अध्यक्षता AIFF अध्यक्ष कल्याण चौबे ने की।
  • तकनीकी समिति (टीसी) की सिफारिश के आधार पर यह निर्णय लिया गया
  • इसकी अध्यक्षता पद्म श्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता आई. एम. विजयन ने की।

बैठक में तीन कोच शॉर्टलिस्ट किए गए थे:

  • खालिद जमील
  • स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन
  • श्टेफ़ान तार्कोविच
  • इन तीनों के SWOT विश्लेषण को तकनीकी निदेशक सैयद सबीर पाशा और राष्ट्रीय टीमों के निदेशक सुब्रत पॉल ने प्रस्तुत किया।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF):

  • AIFF भारत में फुटबॉल खेल का शीर्ष प्रशासकीय निकाय है।
  • यह भारतीय पुरुष और महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टीमों का संचालन और प्रबंधन करता है।
  • AIFF,भारत में फुटबॉल को संस्थागत, पेशेवर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक बनाने हेतु कार्य करता है।

स्थापना और मुख्यालय

विषय

विवरण

स्थापना वर्ष

23 जून 1937

संस्थापक

भारतीय फुटबॉल प्रेमियों और क्लबों के संघ

अंतरराष्ट्रीय मान्यता

FIFA की मान्यता – 1948 में मिली

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) की सदस्यता

1954 से

मुख्यालय

नई दिल्ली, भारत

प्रश्न. हाल ही में किसे भारतीय सीनियर पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया ?

(a) स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन

(b) श्टेफ़ान तार्कोविच

(c) खालिद जमील

(d) सुब्रत पॉल

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR