New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM Raksha Bandhan Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30th July, 8:00 AM Raksha Bandhan Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30th July, 8:00 AM

माल्टा वर्ष 2027 में राष्ट्रमंडल युवा खेलों के आठवें चरण की मेजबानी करेगा

चर्चा में क्यों ?

कॉमनवेल्थ स्पोर्ट ने घोषणा की है कि माल्टा वर्ष 2027 के अंत में आयोजित होने वाले आठवें कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स (CYG) की मेज़बानी करेगा। 

मेज़बान देश: माल्टा

  • स्थान: दक्षिणी यूरोप का एक द्वीपीय देश
  • स्थिति: भूमध्य सागर में, सिसिली (इटली) और उत्तरी अफ्रीका के बीच
  • विशेषता: पहली बार CYG की मेज़बानी कर रहा है
  • आयोजन का स्थान: माल्टा और गोज़ो द्वीपों पर होगा
  • आवास: होटलों को दो एथलीट विलेज में परिवर्तित किया जाएगा – एक प्रत्येक द्वीप पर
  • माल्टा की मेज़बानी का महत्व:
    • छोटे और द्वीपीय राष्ट्रों में खेलों को प्रोत्साहन
    • युवाओं की भागीदारी में वृद्धि
    • विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं और आयोजन क्षमता का प्रदर्शन

प्रमुख बिंदु  

  • आयोजन: आठवां कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स (CYG)
  • वर्ष: 2027 (सटीक तिथि की घोषणा अभी नहीं हुई)
  • आयोजक संस्था: कॉमनवेल्थ स्पोर्ट  
  • प्रतिभागी देश/क्षेत्र: 74 कॉमनवेल्थ देश और क्षेत्र
  • प्रतिभागी एथलीटों की अनुमानित संख्या: लगभग 1,150
  • प्रतिभागियों की आयु सीमा: 14 से 18 वर्ष
  • प्रतिस्पर्धी खेलों की कुल संख्या: 8 खेल

प्रतियोगी खेल (8 खेल)

  • पहली बार शामिल किए गए खेल: नौकायन और वाटर पोलो  
  • पहले से निर्धारित छह खेल: एथलेटिक्स-पैरा एथलेटिक्स, नेटबॉल , स्क्वैश, तैराकी- पैरा तैराकी,  ट्रायथलॉन और  भारोत्तोलन 

कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स:

  • कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स (CYG) एक अंतरराष्ट्रीय बहु-खेल प्रतियोगिता है, जिसमें राष्ट्रमंडल देशों के 14–18 वर्ष के युवा एथलीट भाग लेते हैं।
  • इसकी शुरुआत वर्ष 2000 में एडिनबर्ग (स्कॉटलैंड) में हुई थी।
  • यह आयोजन भी हर चार वर्ष में होता है और इसका उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को वैश्विक मंच प्रदान करना है।

कॉमनवेल्थ गेम्स:

  • राष्ट्रमंडल खेल या कॉमनवेल्थ गेम्स हर चार साल में होने वाला एक अंतरराष्ट्रीय मल्टीस्पोर्ट इवेंट है।
  • इसमें कॉमनवेल्थ ऑफ नेशंस के एथलीट हिस्सा लेते हैं।
  • राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन इंग्लैंड के लंदन में स्थित राष्ट्रमंडल खेल संघ द्वारा किया जाता है।
    • इसका पहली बार वर्ष 1930 में कनाडा के हेमिल्टन शहर में आयोजन हुआ था।
  • उस वक्त इसे ब्रिटिश एम्पायर गेम्स के नाम से जाना जाता था।
  • पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स (2022 में) इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुए थे, जिसमें 19 खेल शामिल थे।
    • आर्चरी और शूटिंग को बर्मिंघम गेम्स में शामिल नहीं किया गया था।
    • भारत ने 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में 12 मेडल हासिल किए थे।
  • वर्ष 2026 के कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया में होने थे।
    • पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने आयोजन से इनकार कर दिया।
    • इसके बाद गेम्स को ग्लासगो (स्कॉटलैंड) में कराने का फैसला लिया गया।

प्रश्न.  आठवां कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स (CYG) 2027 की मेज़बानी कौन-सा देश करेगा ?

(a) इंग्लैंड

(b) ऑस्ट्रेलिया

(c) स्कॉटलैंड

(d) माल्टा

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR