New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

₹4,447 करोड़ में मोकामा-मुंगेर हाईवे प्रोजेक्ट मंजूरी

चर्चा में क्यों ?

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट समिति ने मोकाम–मुंगेर के बीच 4-लेन ग्रीनफील्ड एक्सेस-कंट्रोल्ड हाईवे के निर्माण को मंजूरी दे दी है। 
  • यह परियोजना बक्सर–भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर का महत्वपूर्ण हिस्सा होगी। 
  • इसे हाइब्रिड एन्यूइटी मोड (HAM) के तहत बनाया जाएगा, जिसकी कुल लंबाई 82.4 किमी और लागत ₹4,447.38 करोड़ है।

हाईवे का महत्व और रणनीतिक लाभ

  • यह हाईवे पूर्वी बिहार के लिए मॉबिलिटी और व्यापार की जीवनरेखा बनेगा।
  • यात्रा समय कम होगा और माल परिवहन की दक्षता बढ़ेगी।
  • मंजूर सेक्शन मोकाम → बरहिया → लखीसराय → जमालपुर → मुंगेर → भागलपुर से गुजरता है।
  • हाईवे के आसपास कई औद्योगिक क्षेत्र स्थित हैं:
    • ऑर्डनेंस फैक्ट्री कॉरिडोर (मुंगेर)
    • जमालपुर लोकोमोटिव वर्कशॉप
    • फूड प्रोसेसिंग हब्स (जैसे ITC, मुंगेर)
    • भागलपुर रेशम एवं वस्त्र उद्योग
    • बरहिया के आसपास कृषि गोदाम और पैकेजिंग सुविधाएँ

तेज़, सुरक्षित और स्मार्ट यात्रा

  • 4-लेन एक्सेस-कंट्रोल्ड हाईवे होगा।
  • क्लोज़ टोलिंग सिस्टम के जरिए कुशल राजस्व संग्रह।
  • डिज़ाइन गति: 100 किमी/घंटा, औसत गति: 80 किमी/घंटा
  • यात्रा समय में 1.5 घंटे तक की कमी
  • सुरक्षित और निर्बाध मार्ग, माल और यात्री वाहनों के लिए अनुकूल।
  • यह परियोजना भारतमाला और गति शक्ति मास्टर प्लान के तहत हाई-स्पीड, वर्ल्ड-क्लास कॉरिडोर बनाने की सरकार की दृष्टि से मेल खाती है।

रोज़गार और आर्थिक प्रभाव

  • प्रत्यक्ष रोजगार: 14.83 लाख मानव-दिन
  • अप्रत्यक्ष रोजगार: 18.46 लाख मानव-दिन
  • आसपास औद्योगिक और वाणिज्यिक गतिविधियों से और रोजगार।
  • ग्रामीण विकास को बढ़ावा, किसानों के लिए बेहतर बाजार पहुँच।
  • बिहार को राष्ट्रीय माल और यात्री परिवहन नेटवर्क में मजबूती से जोड़ेगा।

परियोजना की मुख्य बातें

  • लंबाई: 82.4 किमी
  • लागत: ₹4,447.38 करोड़
  • निर्माण मोड: हाइब्रिड एन्यूइटी मोड (HAM)
  • कनेक्टिविटी: मोकाम → बरहिया → लखीसराय → जमालपुर → मुंगेर → भागलपुर
  • औद्योगिक क्षेत्र: ऑर्डनेंस फैक्ट्री, जमालपुर लोकोमोटिव वर्कशॉप, फूड प्रोसेसिंग हब्स, भागलपुर रेशम उद्योग

प्रश्न. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट समिति ने हाल ही में किस परियोजना के निर्माण को मंजूरी दी है ?

(a) दिल्ली–वाराणसी हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर

(b) मोकाम–मुंगेर 4-लेन ग्रीनफील्ड हाईवे

(c) मुंबई–नागपुर समृद्धि महामार्ग

(d) पूर्वांचल एक्सप्रेसवे

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR