New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

अमेज़न में 100 से अधिक डॉल्फ़िन मृत

प्रारम्भिक परीक्षा – जैव-विविधता
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-3

संदर्भ

  • ब्राजील के अमेज़न में पानी का तापमान बढ़ने के कारण 100 से अधिक डॉल्फ़िन मृत पाई गई हैं।

प्रमुख बिंदु

  • ब्राज़ील के अमेज़न राज्य के टेफ़े में उच्च तापमान और सूखे से प्रभावित सोलिमोस नदी की समृद्ध टेफ़े झील में एक मृत डॉल्फ़िन देखी गई है।
  • ब्राजील के अमेज़न वर्षावन में 100 से अधिक डॉल्फ़िन मर गई हैं क्योंकि यह क्षेत्र गंभीर सूखे से जूझ रहा है, और अगर पानी का तापमान अधिक रहा तो जल्द ही कई और डॉल्फ़िन मर सकती हैं।

टेफ़े झील में होने वाली मौत के कारण

  • टेफ़े झील में होने वाली मौतों का सबसे संभावित कारण पानी का उच्च तापमान 39 डिग्री सेल्सियस (102 डिग्री फ़ारेनहाइट) से अधिक है।
  • टेफे झील में लगभग 1,400 नदी डॉल्फ़िन थीं।
  • इस क्षेत्र में लगभग 120 जीवों की मृत्यु हो गई है जो आबादी का 5% से 10% तक प्रतिनिधित्व करते हैं।

अमेज़न वर्षावन में सूखे का प्रभाव

  • सूखे का अमेज़न क्षेत्र में नदी किनारे बसे समुदायों पर बड़ा प्रभाव पड़ा है जिससे यहाँ खाद्य संकट जैसी समस्या उत्पन्न हो गई है।जीव-जंतु मृत प्राय हो गए हैं तथा नदियों के सुखाने से परिवहन मार्ग भी बंद हो गया है।

अमेज़न नदी की डॉल्फ़िन

  • अमेज़न नदी की डॉल्फ़िन, जिनमें से कई आकर्षक गुलाबी रंग की हैं, एक अनोखी मीठे पानी की प्रजाति है जो केवल दक्षिण अमेरिका की नदियों में पाई जाती है और दुनिया में बची हुई मुट्ठी भर मीठे पानी की डॉल्फ़िन प्रजातियों में से एक है। धीमा प्रजनन चक्र उनकी आबादी को विशेष रूप से खतरों के प्रति संवेदनशील बनाता है।

प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न : निम्नलिखित में से अभी हाल ही में किस क्षेत्र में 100 अधिक डॉल्फ़िन मृत पाये गए हैं ?

(a) उत्तरी अमेरिका में 

(b) दक्षिणी अमेरिका में 

(c) यूरोप में 

(d) अफ्रीका में 

उत्तर: (b)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : जलवायु परिवर्तन का जलीय जीवों पर पड़ रहे प्रभावों की व्याख्या कीजिए।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR