New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Teachers Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Teachers Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

मुल्लापेरियार बांध

प्रारम्भिक परीक्षा – मुल्लापेरियार बांध, पेरियार नदी, पेरियार टाइगर रिजर्व 
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-1और 3

संदर्भ

केरल में हुए बारिश के कारण जलस्तर (138.05 फीट पर पहुंच गया है) बढ़ गया है,जिससे  मुल्लापेरियार बांध के शटर को खोल कर जलस्तर सामान्य किया जायेगा।

Mullaperiyar-Dam

मुल्लापेरियार बांध

  • यह बांध मुल्लायार और पेरियार नदियों के संगम स्थल पर स्थित है, इसलिए इस बांध का नाम नदी और बांध के नाम पर रखा गया है।
  • इस बाँध का निर्माण पेरियार टाइगर रिज़र्व में किया गया है।
  • बांध 155 फीट ऊंचा और 1200 फीट लंबा है।
  • इसका निर्माण कार्य वर्ष 1887 में शुरू हुआ और वर्ष 1895 में बन कर पूरा हुआ।
  • इस बांध का निर्माण पेनीकुइक के नेतृत्व में ब्रिटिश कोर ऑफ रॉयल इंजीनियर्स द्वारा किया गया था।

मुल्लापेरियार बांध बनाने का उद्देश्य:-

  • इस बांध को बनाने का उद्देश्य पश्चिम की ओर बहने वाली पेरियार नदी के पानी को पूर्व की ओर तमिलनाडु के थेनी, मदुरै, शिवगंगा और रामनाथपुरम जिले के शुष्क वर्षा छाया क्षेत्रों की ओर मोड़ना था।

VAIGAI-DAM

  • यह बांध केरल में स्थित है, लेकिन इसका संचालन तमिलनाडु सरकार द्वारा किया जाता है। 
  • ब्रिटिश शासन के दौरान किए गए 999 साल के पट्टे के समझौते के अनुसार परिचालन का अधिकार तमिलनाडु को सौंप दिया गया था, इसलिए इसका संचालन तमिलनाडु सरकार द्वारा किया जाता है। 

पेरियार नदी:- 

  • यह नदी केरल के इडुक्की जिले की दक्षिण-पूर्वी (शिवगिरि पहाड़ियों) पेरियार टाइगर रिजर्व के सुदूर जंगलों से निकलती है। 
  • इस नदी का प्रवाह मार्ग पश्चिम की ओर है, जो वेम्बनाड झील में प्रवाहित होते हुए अरब सागर में विलीन हो जाती है।   

विशेषता :-

  • यह केरल की सबसे लंबी नदी है तथा यह कई प्रमुख शहरों को पीने का पानी उपलब्ध कराती है।
  • केरल का लगभग 25 प्रतिशत उद्योग पेरियार नदी के किनारे पर स्थित है।
  • इस नदी को "केरल की जीवन रेखा" के नाम से भी जाना जाता है।

Periyar-Tiger-Reserve

  • यह नदी केरल की अर्थव्यवस्था का प्रमुख स्रोत है।
  • इस नदी के द्वारा केरल में मत्स्य पालन, सिंचाई ,घरेलू उपयोग के लिए पानी तथा विद्युत आदि उपलब्ध होता है।
  • इडुक्की बांध के माध्यम से केरल के लगभग सभी हिस्सों में बिजली की आपूर्ति की जाती है।

पेरियार की सहायक नदी :-

  • इसकी प्रमुख सहायक नदी मुथिरापुझा, मुल्लायार, चेरुथोनी और पेरिंजनकुट्टी नदियाँ हैं।
  • इस नदी की कुल लंबाई लगभग 244 किलोमीटर तथा जलग्रहण क्षेत्र 5,398 वर्ग किलोमीटर (2,084 वर्ग मील) है, जिसमें से 5,284 वर्ग किलोमीटर (2,040 वर्ग मील) केरल में है और 114 वर्ग किलोमीटर (44 वर्ग मील) तमिलनाडु में है।

प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न:- मुल्लापेरियार बांध के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 

  1. यह बांध मुल्लायार और पेन्नार नदियों के संगम स्थल पर स्थित है।
  2. इस बाँध का निर्माण पेरियार टाइगर रिज़र्व में किया गया है।  
  3. इस बांध को बनाने का उद्देश्य पश्चिम की ओर बहने वाली पेरियार नदी के पानी को पूर्व की ओर तमिलनाडु की ओर मोड़ना था। 

उपर्युक्त में से कितने सही हैं?

(a) केवल एक

(b) केवल दो

(c) सभी तीन

(d) कोई भी नहीं

उत्तर - (b)

मुख्य परीक्षा प्रश्न:- पेरियार नदी केरल की जीवन रेखा है? मूल्यांकन कीजिए।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X