New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

एमवाई भारत आपदा मित्र

चर्चा में क्यों?

हाल ही में केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्यों के लिए 1,000 से अधिक प्रशिक्षित 'एमवाई भारत आपदा मित्र' तैनात करने की घोषणा की।

MY-Bharat-Aapda-Mitra

प्रमुख बिंदु

  • बैठक और उद्देश्य
    • नई दिल्ली स्थित माई भारत मुख्यालय में आयोजित उच्च-स्तरीय बैठक में, मंत्री ने स्वयंसेवकों और जिला युवा अधिकारियों से अपील की कि वे प्रभावित समुदायों को समय पर राहत और मदद प्रदान करने के लिए जिलाधिकारियों के साथ समन्वय करें।
  • माई भारत' प्लेटफ़ॉर्म
    • 'माई भारत' एक राष्ट्रव्यापी फिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है, जिसका उद्देश्य है:
    • युवाओं को स्वयंसेवा और अनुभवात्मक शिक्षा के माध्यम से जोड़ना।
    • उन्हें संगठित और सशक्त बनाना।
    • आपदा प्रबंधन और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार करना।

एमवाई भारत आपदा मित्र

  • 'एमवाई भारत आपदा मित्र' प्रशिक्षित स्वयंसेवक हैं, जिन्हें विशेष रूप से आपदा प्रबंधन और बचाव कार्य के लिए तैयार किया गया है। ये:
    • प्रभावित क्षेत्रों में फौरन राहत सामग्री और सहायता पहुँचाते हैं।
    • जिला प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों के साथ समानांतर कार्य करते हैं।
    • आपदा के समय समय पर सूचना, बचाव और पुनर्वास सुनिश्चित करते हैं।

प्रमुख लाभ

  • युवाओं की सक्रिय भागीदारी से आपदा प्रबंधन में संगठित प्रयास संभव होता है।
  • फिजिटल प्लेटफ़ॉर्म होने के कारण, युवाओं का प्रशिक्षण, कार्य और समन्वय डिजिटल माध्यम से कुशलतापूर्वक किया जा सकता है।
  • आपदा प्रबंधन में स्थानीय समुदायों को तेजी से राहत पहुंचाई जा सकती है।

वर्तमान में बाढ़ से प्रभावित राज्य (2025, सितंबर तक)

राज्य/क्षेत्र

प्रमुख प्रभावित क्षेत्र

स्थिति/कारण

राहत कार्य की पहल

पंजाब

अमृतसर, फरीदकोट, लुधियाना, पटियाला जिलें

नदियों का उफान, लगातार भारी वर्षा

'एमवाई भारत आपदा मित्र' तैनात, जिला प्रशासन के साथ राहत कार्य

हिमाचल प्रदेश

शिमला, किन्नौर, सोलन, मंडी जिलें

पर्वतीय क्षेत्रों में नदियों का बढ़ना

बचाव दल और स्वयंसेवक राहत कार्य में सहयोग

उत्तर प्रदेश

गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, गाजीपुर जिलें

गंगा, घाघरा और उनकी सहायक नदियों में जलस्तर वृद्धि

राज्य आपदा प्रबंधन टीम सक्रिय

बिहार

दरभंगा, मधुबनी, कटिहार, सीतामढ़ी जिलें

कोसी और गंडक नदियों का उफान

एनडीआरएफ और राज्य राहत दल राहत कार्य में तैनात

असम

धाराब, शिवसागर, कामरूप जिलें

ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का उफान

असम राज्य सरकार राहत शिविर, एनडीआरएफ समर्थन

मध्य प्रदेश

रीवा, सतना, शहडोल जिलें

नदियों के किनारे जलभराव

स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में सक्रिय

राजस्थान

उदयपुर, अलवर, कोटा जिलें

मानसून के दौरान भारी बारिश

जिला प्रशासन द्वारा राहत शिविर और बचाव कार्य

प्रश्न. हाल ही में पंजाब और हिमाचल प्रदेश में बाढ़ राहत के लिए कितने प्रशिक्षित 'एमवाई भारत आपदा मित्र' तैनात किए गए हैं?

(a) 500

(b) 1000 से अधिक

(c) 1500

(d) 2000

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X