New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM children's day offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM children's day offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM

मकड़ी की नई प्रजातियां

चर्चा में क्यों  

हाल ही में, देश भर से मकड़ियों की छह नई प्रजातियों की खोज की गई। विदित है कि मकड़ी के अध्ययन को अराक्नोलॉजी (Arachnology) कहते हैं

 नई प्रजातियों का विवरण

सियामस्पिनॉप्स गारोएन्सिस (Siamspinops garoensis)

  • इसकी खोज मेघालय की गारो पहाड़ियों से की गई। यह फ्लैट स्पाइडर परिवार सेलेनोपिडे (Selenopidae) से संबंधित मकड़ी है जो पहाड़ियों पर चट्टानों की दरारों में पाई जाती है और इसका सपाट शरीर इसके लिये अनुकूल होता है।
  • पीले-भूरे रंग की इस मकड़ी की लंबाई लगभग 10 मिमी. होती है तथा आँखों के चारों ओर एक काला घेरा और पेट पर काले धब्बे होते हैं।

अफ़्राफ्लैसिला मियाजलारेन्सिस (Afraflacilla miajlarensis

  • इसकी खोज राजस्थान के थार मरुस्थल से की गई जो जंपिंग स्पाइडर साल्टीसिडे (Salticidae) परिवार की एक मकड़ी है।
  • इसके काले सिर पर सफेद महीन बाल और पेट पर काली क्षैतिज रेखाएँ होती हैं तथा यह सूखी पत्तियों की फलकों के बीच रहती है।

अफ़्राफ्लैसिला कुरीचियाडेन्सिस (Afraflacilla kurichiadensis)

  • यह भी जंपिंग स्पाइडर साल्टीसिडे परिवार की एक मकड़ी है जिसकी खोज वायनाड वन्यजीव अभ्यारण्य के कुरीचियाड वन रेंज से की गई।
  • इसकी आँखों के चारों ओर लाल धब्बे और पेट पर सफेद बाल होते हैं। उभरी हुई पैरों की पहली जोड़ी भी इस प्रजाति की एक प्रमुख विशेषता है तथा यह कुरिचियाड के नम पर्णपाती वन में निवास करती है।

फिलोपोनेला रोस्ट्रालिस (Philoponella rostralis)  

  • यह पंखयुक्त पैरों वाली उलोबोरिडे (Uloboridae) परिवार की मकड़ियों से संबंधित है तथा इनमें विष ग्रंथि का अभाव होता है। नर प्रजनन अंग पर चोंच जैसी संरचना के कारण इस प्रजाति को फिलोपोनेला रोस्ट्रालिस नाम दिया गया है।
  • यह मकड़ी पत्तियों के नीचे एक विशेष प्रकार का जाल बनाती है और अपने क्रिबेलम (मकड़ी का एक रेशम उत्पादक अंग) से उत्पन्न ऊनी रेशम की मदद से शिकार को वश में कर सकती है।

ऑक्सीओप्स पीठम (Oxyopes peetham) : 

  • यह काँटेदार पैरों वाली ऑक्स्योपिडे (Oxyopidae) परिवार की मकड़ी से संबंधित है जिसका शरीर पीले रंग का होता है।
  • इसे कालीकट विश्वविद्यालय परिसर में पाया गया है।

ऑक्सीओप्स थंबूरमुझीएन्सिस (Oxyopes thumboormuzhiensis) :

  • यह भी काँटेदार पैरों वाली ऑक्स्योपिडे परिवार से संबंधित एक मकड़ी है। इनके बनबिलाव (lynx) जैसे खानपान व्यवहार के कारण इन्हें प्रायः ‘लिंक्स स्पाइडर’ के रूप में जाना जाता है। 
  • यह थंबूरमुझी तितली उद्यान में खोजी गई, इसलिये इसका नामकरण क्षेत्र के आधार पर किया गया।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X