New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM

चैंपियंस ऑफ द अर्थ पुरस्कार

हाल ही में तमिलनाडु के पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन एवं वन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुप्रिया साहू को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) द्वारा वर्ष 2025 के चैंपियंस ऑफ द अर्थ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 

चैंपियंस ऑफ द अर्थ पुरस्कार के बार में

  • यह प्रतिष्ठित पुरस्कार 2005 में स्थापित किया गया था और इसे यू.एन.ई.पी. द्वारा प्रदान किया जाता है। यह संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान है जो उन व्यक्तियों व संगठनों को पहचान प्रदान करता है जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण और ग्रह की सुरक्षा के लिए असाधारण योगदान दिया है। 
  • यू.एन.ई.पी. प्रतिवर्ष ऐसे नेतृत्वकर्ताओं एवं नवप्रवर्तकों को सम्मानित करता है जो जलवायु परिवर्तन, प्रकृति एवं जैव विविधता क्षति तथा प्रदूषण व कचरे के ‘त्रिस्तरीय वैश्विक संकट’ से निपटने के लिए प्रभावी, दीर्घकालिक व नवोन्मेषी समाधान विकसित कर रहे हैं।

चार प्रमुख श्रेणियों में सम्मान 

नीतिगत नेतृत्व (Policy Leadership)

सार्वजनिक क्षेत्र के ऐसे नेतृत्वकर्ता जिन्हें राष्ट्रीय व वैश्विक स्तर पर पर्यावरणीय कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए जाना जाता है। ये संवाद को दिशा देते हैं, महत्वाकांक्षी प्रतिबद्धताओं का नेतृत्व करते हैं और पृथ्वी की बेहतरी के लिए नीतियाँ लागू करते हैं।

प्रेरणा एवं कार्रवाई (Inspiration and Action)

वे नेतृत्वकर्ता जिन्हें हमारे ग्रह की रक्षा हेतु साहसिक व प्रभावशाली कदम उठाने के लिए पहचाना जाता है। वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं, व्यवहारगत मानदंडों को चुनौती देते हैं और लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं।

उद्यमशीलता की दृष्टि (Entrepreneurial Vision)

ऐसे दूरदर्शी नवप्रवर्तक जो टिकाऊ एवं स्वच्छ भविष्य के निर्माण के लिए यथास्थिति को बदलने का साहस रखते हैं। वे नई प्रणालियाँ और तकनीकें विकसित करते हैं तथा अभूतपूर्व समाधान प्रस्तुत करते हैं।

विज्ञान एवं नवाचार (Science and Innovation)

ये ऐसे वैज्ञानिक एवं तकनीकी विशेषज्ञ होते हैं जो पर्यावरणीय लाभ को अधिकतम करने के लिए प्रौद्योगिकी की सीमाओं को आगे बढ़ाते हैं। इनका कार्य सतत विकास के लिए वैज्ञानिक प्रगति को नए आयाम देता है।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR