New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन – तिलहन क्या है ?

NMEO-Oilseeds

राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन – तिलहन (National Mission on Edible Oils – Oilseeds) भारत सरकार की एक व्यापक पहल (Comprehensive Initiative) है, जिसका उद्देश्य घरेलू खाद्य तेल उत्पादन (Domestic Edible Oil Production) को बढ़ाना और इस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता (Self-reliance) प्राप्त करना है।

  • कैबिनेट द्वारा अनुमोदन (Approval): अक्टूबर 2024
  • अवधि (Duration): 2024-25 से 2030-31 (7 वर्ष)
  • वित्तीय प्रावधान (Financial Outlay): 10,103 करोड़

राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन के उद्देश्य 

  • प्राथमिक तिलहन उत्पादन में वृद्धि (Increase in Primary Oilseed Production):
    • 2022-23 में 39 मिलियन टन से बढ़ाकर
    • 2030-31 तक 69.7 मिलियन टन करने का लक्ष्य।
  • घरेलू खाद्य तेल उत्पादन बढ़ाना (Enhance Domestic Edible Oil Production):
    • NMEO-Oil Palm (ताड़ तेल मिशन) के साथ मिलकर
    • 2030-31 तक 25.45 मिलियन टन खाद्य तेल उत्पादन का लक्ष्य।
    • यह देश की 72% अनुमानित आवश्यकता (Projected Requirement) पूरी करेगा।
  • तिलहन क्षेत्र का विस्तार (Expand Oilseed Cultivation):
    • 40 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त क्षेत्र जोड़ा जाएगा।
    • मुख्यतः धान (Rice) और आलू (Potato) की परती भूमि (Fallow Lands) पर खेती।
    • फसल विविधिकरण (Crop Diversification) और अंतरफसली प्रणाली (Intercropping) को बढ़ावा।

राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन – तिलहन (NMEO-Oilseeds) की  प्रमुख विशेषताएँ व रणनीतियाँ 

  • उच्च उत्पादक बीज किस्में (High-Yielding Seed Varieties):
    • अधिक तेलयुक्त और अधिक उत्पादन देने वाले बीजों को बढ़ावा देना।
  • उन्नत कृषि तकनीकें (Advanced Agricultural Practices):
    • गुड एग्रीकल्चरल प्रैक्टिसेज़ (GAP) और
    • जीनोम संपादन (Genome Editing) जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग।
  • ‘साथी’ पोर्टल (SATHI Portal):
    • Seed Authentication, Traceability & Holistic Inventory के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म।
    • 5-वर्षीय बीज योजना (5-Year Rolling Seed Plan) उपलब्ध कराएगा।
  • मूल्य श्रृंखला क्लस्टर (Value Chain Clusters):
    • 347 जिलों में 600 से अधिक क्लस्टर विकसित किए जाएँगे।
    • किसानों को गुणवत्ता बीज, प्रशिक्षण व सलाह मिलेगी।
  • कटाई के बाद की आधारभूत संरचना (Post-Harvest Infrastructure):
    • एफपीओ (FPOs), सहकारी संस्थाएँ (Cooperatives), और उद्योगों को
    • राइस ब्रान (Rice Bran), कॉटनसीड (Cottonseed), और पेड़ों से मिलने वाले तेलों (Tree-Borne Oils) से अतिरिक्त तेल निकालने हेतु सहायता।

राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन – तिलहन (NMEO-Oilseeds) के आत्मनिर्भरता की राह में चुनौतियाँ 

  • कम उत्पादकता (Low Yield per Hectare):
    • भारत वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा तिलहन उत्पादक है,
    • लेकिन प्रति हेक्टेयर उत्पादन (Yield) अब भी अन्य देशों से कम है।
  • वर्षा आधारित खेती (Rainfed Cultivation):
    • 72% तिलहन खेती वर्षा पर निर्भर है,
    • जिससे मौसम की अनिश्चितताओं (Climatic Variations) से प्रभावित होती है।
  • क्षेत्रीय असंतुलन (Regional Disparities):
    • कुछ खास राज्यों में ही कुछ तिलहनों का उत्पादन केंद्रित है,
    • जिससे पूरे देश में संतुलित विकास नहीं हो पाता।
    • सहायक पहलें (Complementary Initiatives)
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन – तिलहन एवं तेल ताड़ (NFSM–OS&OP):
    • 2018-19 में शुरू हुआ,
    • बीज, उत्पादन इनपुट और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण (Technology Transfer) पर ध्यान।
  • प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरण अभियान (PM-AASHA):
    • न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सुनिश्चित करने के लिए
    • मूल्य समर्थन योजना (Price Support Scheme)
    • और मूल्य घाटा भुगतान योजना (Price Deficiency Payment Scheme)।
  • आयात शुल्क (Import Tariffs):
    • सस्ते आयात (Cheap Imports) से घरेलू किसानों की रक्षा हेतु
    • खाद्य तेलों पर 20% आयात शुल्क लगाया गया।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR