New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM

पोषण पखवाड़ा 2025

चर्चा में क्यों ?

  • पोषण पखवाड़ा 2025 का 7वां संस्करण: कुपोषण मुक्त भारत की दिशा में एक और कदम

Nutrition-Fortnight-2025

प्रमुख बिंदु :-

  • भारत सरकार द्वारा संचालित पोषण अभियान के अंतर्गत, पोषण पखवाड़ा 2025 का 7वां संस्करण 8 अप्रैल से 22 अप्रैल, 2025 तक मनाया जा रहा है। 
  • इसका शुभारंभ नई दिल्ली में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर की उपस्थिति में हुआ। 
  • इस अभियान का उद्देश्य कुपोषण को दूर करना, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना, और कमजोर वर्गों में पोषण परिणामों में सुधार लाना है।

मुख्य आयोजन और साझेदारी:-

  • इस पहल के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की है, जिसे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ग्रामीण विकास, शिक्षा, जल शक्ति, और पंचायती राज मंत्रालय सहित कई अन्य मंत्रालयों का सहयोग प्राप्त है। 
  • राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारें भी सक्रिय भागीदार हैं।

2025 के संस्करण के प्रमुख विषय

  • जीवन के पहले 1000 दिन: गर्भावस्था से लेकर बच्चे के दो वर्ष की आयु तक के पोषण को प्राथमिकता देना।
  • पोषण ट्रैकर का नागरिक मॉड्यूल: डिजिटल माध्यम से पोषण की निगरानी और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना।
  • सीएमएएम (CMAM): तीव्र कुपोषण का समुदाय-आधारित प्रबंधन अपनाना।
  • बचपन में मोटापा प्रबंधन: स्वस्थ जीवनशैली और जागरूकता को बढ़ावा देना।

लक्ष्य और उद्देश्य

  • इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर पोषण परिणामों में सुधार लाना है। 
  • इसके लिए गृह दौरे, आउटरीच कार्यक्रम, और जागरूकता अभियान आयोजित किए जा रहे हैं। 
  • इसके साथ ही केवल स्तनपान, पूरक आहार, और पोषण ट्रैकर के माध्यम से लोगों को सशक्त और जानकारीयुक्त बनाया जा रहा है।

पोषण अभियान की पृष्ठभूमि

  • पोषण अभियान की शुरुआत 8 मार्च 2018 को राजस्थान के झुंझुनू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी।
  • इसका उद्देश्य है:
    • 0–6 वर्ष के बच्चों में बौनेपन और कुपोषण को रोकना।
    • महिलाओं, किशोरियों और बच्चों में एनीमिया से लड़ना।
    • कम वजन के शिशु जन्म की समस्या का समाधान करना।

प्रश्न :-CMAM का पूर्ण रूप क्या है, जिसका ज़िक्र पोषण पखवाड़ा 2025 में किया गया है?

(a) Community Monitoring and Awareness Mission

(b) Community-based Management of Acute Malnutrition

(c) Child Management and Anti-Malnutrition

(d) Comprehensive Mission for Anemia Management

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR