गोवा में तोप के गोलों की हाल ही में हुई आकस्मिक खोज ने भारत में पुर्तगाली-युगीन सैन्य अवसंरचना पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित किया है। यह स्थल सिक्का टकसाल, हाथी अस्तबल एवं गोदी जैसे महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों के पास स्थित है।
नागरिक निर्माण कार्य के दौरान खुदाई में मिले दर्जनों तोप के गोले संभवतः 17वीं-18वीं सदी के पुर्तगाली औपनिवेशिक काल के हैं।
यह खोज न केवल पुर्तगाली औपनिवेशिक रणनीति में गोवा के महत्त्व को रेखांकित करती है, बल्कि आधुनिक बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं के दौरान विरासत संरक्षण पर अधिक ध्यान देने का भी आह्वान करती है।
Our support team will be happy to assist you!