New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM Raksha Bandhan Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30th July, 8:00 AM Raksha Bandhan Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30th July, 8:00 AM

उभरते खतरों के लिए तैयारी और लचीलापन (PRET) पहल 

प्रारम्भिक परीक्षा: PRET पहल
मुख्य परीक्षा: सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र 2 -  महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय संस्थान। 

संदर्भ 

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने COVID-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए भविष्य के प्रकोपों ​​से बचाव हेतु बेहतर चिकित्सीय तैयारी करने के लिए PRET नामक पहल की शुरुआत की है।

प्रमुख बिन्दु 

PRET का पूर्ण नाम The Preparedness and Resilience to Emerging Threats (उभरते खतरों के लिए तैयारी और लचीलापन) है। 

  • इसका उद्देश्य इन्फ्लूएंजा या कोरोनावायरस जैसे किसी भी श्वसन रोगज़नक़ से निपटने के लिए एकीकृत योजना पर मार्गदर्शन प्रदान करना है।

pret

  • यह पहल महामारी के दौरान हुए समझौते के उद्देश्यों और प्रावधानों को क्रियान्वित करेगा।
  • इस पहल के माध्यम से WHO महामारी योजना में देशों को मार्गदर्शन करने के लिए संचरण दृष्टिकोण के एक तरीके का उपयोग करेगा। 

PRET पहल त्रि-आयामी दृष्टिकोण पर आधारित है – 

  1. तैयारी योजनाओं को अद्यतन करना (Updating preparedness plans)। 
  2. महामारी की तैयारी योजना मेंहितधारकों के बीच संपर्क बढ़ाना (Increasing connectivity among stakeholders in pandemic preparedness planning)।  
  3. निरंतर निवेश, वित्तपोषण और महामारी की तैयारियों की निगरानी को समर्पित करना (Dedicating sustained investments, financing, and monitoring of pandemic preparedness)
  • इस दृष्टिकोण में COVID-19 महामारी के दौरान हाइलाइट किए गए अंतराल को कम करने पर विशेष ध्यान दिया गया है और सामुदायिक जुड़ाव और इक्विटी सुनिश्चित करना तैयारियों और प्रतिक्रिया प्रयासों के केंद्र में है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन, स्वास्थ्य के लिये संयुक्त राष्ट्र की विशेषज्ञ एजेंसी है। यह एक अंतर-सरकारी संगठन है, जो सदस्य देशों के स्वास्थ्य मंत्रालयों के माध्यम से उनके साथ मिलकर काम करता है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन दुनिया में स्वास्थ्य संबंधी मामलों में नेतृत्व प्रदान करने, स्वास्थ्य अनुसंधान एजेंडा को आकार देने, नियम और मानक तय करने, प्रमाण आधारित नीतिगत विकल्प पेश करने, देशों को तकनीकी समर्थन प्रदान करने और स्वास्थ्य संबंधी रुझानों की निगरानी और आँकलन करने के लिये ज़िम्मेदार है।
  • विश्व स्वास्थ्य सभा (WHA), WHO की निर्णय लेने वाली संस्था है। इसमें WHO के सभी सदस्य राज्यों/देशों के प्रतिनिधिमंडल भाग लेते हैं। कार्यकारी बोर्ड द्वारा तैयार किये गए किसी विशिष्ट स्वास्थ एजेंडे पर इस संस्था द्वारा ध्यान केंद्रित किया जाता है।
  • WHO का मुख्यालय ज़िनेवा (स्विट्ज़रलैंड) में है और यहीं पर WHO की वार्षिक बैठक का आयोजन किया जाता है।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR