हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दलहन आत्मनिर्भरता मिशन को मंज़ूरी प्रदान की है।
दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के बारे में
- उद्देश्य : घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना और दलहन में आत्मनिर्भरता हासिल करना
- समयावधि : यह मिशन 2025-26 से 2030-31 तक छह वर्षों की अवधि के लिए
दलहन आत्मनिर्भरता मिशन की मुख्य विशेषताएँ
- व्यापक रणनीति: इस मिशन में अनुसंधान, बीज प्रणाली, क्षेत्र विस्तार, खरीद एवं मूल्य स्थिरता शामिल हैं।
- गुणवत्तापूर्ण बीजों पर ध्यान: यह दलहन की नवीनतम किस्मों के विकास एवं प्रसार पर केंद्रित है जो उच्च उत्पादकता, कीट-प्रतिरोधी व जलवायु-प्रतिरोधी हैं। क्षेत्रीय उपयुक्तता सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख दलहन उत्पादक राज्यों में बहु-स्थानीय परीक्षण किए जाएँगे।
- बीज उत्पादन: उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य पाँच वर्षीय चलित बीज उत्पादन योजनाएँ तैयार करेंगे।
- प्रजनक बीज उत्पादन की निगरानी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा की जाएगी।
- आधारभूत व प्रमाणित बीज उत्पादन राज्य और केंद्र स्तर की एजेंसियों द्वारा किया जाएगा तथा बीज प्रमाणीकरण, अनुरेखणीयता एवं समग्र सूची (SATHI) पोर्टल के माध्यम से इस पर कड़ी नज़र रखी जाएगी।
- क्षमता निर्माण: स्थायी तकनीकों और आधुनिक प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के लिए किसानों एवं बीज उत्पादकों के लिए संरचित प्रशिक्षण कार्यक्रम।
- कटाई-पश्चात अवसंरचना (Post-harvest infrastructure): बाज़ारों और मूल्य श्रृंखलाओं को मज़बूत करने के लिए यह मिशन 1000 प्रसंस्करण इकाइयाँ विकसित करने में मदद करेगा, जिससे फसल हानि कम होगी तथा मूल्यवर्धन में सुधार होगा।
- प्रसंस्करण, पैकेजिंग इकाइयों की स्थापना के लिए अधिकतम 25 लाख रुपए की सब्सिडी उपलब्ध होगी।
- क्लस्टर-आधारित दृष्टिकोण: उत्पादकता बढ़ाने और दलहन उत्पादन के भौगोलिक विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक क्लस्टर की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुसार हस्तक्षेप करना।
- खरीद: पीएम-आशा की मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत अरहर, उड़द एवं मसूर की अधिकतम खरीद सुनिश्चित करना।
- नेफेड (NAFED) एवं एन.सी.सी.एफ. (NCCF) अगले चार वर्षों तक भाग लेने वाले राज्यों में उन किसानों से 100% खरीद करेंगे जो इन एजेंसियों के साथ पंजीकरण व समझौते करते हैं।
- इसके अतिरिक्त, किसानों के विश्वास की रक्षा के लिए यह मिशन वैश्विक दलहन कीमतों की निगरानी के लिए एक तंत्र स्थापित करेगा