New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM

क्वाड का आईपीएमडीए पहल (Quad's IPMDA initiative)

प्रारंभिक परीक्षा क्वाड का आईपीएमडीए पहल(Quad's IPMDA initiative)
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3   

संदर्भ 

नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने गोवा मैरीटाइम कॉन्क्लेव (Goa Maritime Conclave,(GMC)के चौथे संस्करण में कहा क्वाड ग्रुपिंग द्वारा घोषित इंडो-पैसिफिक मैरीटाइम डोमेन अवेयरनेस (Indo-Pacific Maritime Domain Awareness,(IPMDA) पहल एक स्वतंत्र, खुले, समावेशी और नियम-आधारित इंडो-पैसिफिक के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

quad

प्रमुख बिंदु 

  • एडमिरल हरि कुमार के अनुसार नेटवर्क और साझेदारी का निर्माण हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) की सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने में सहायक होगा।
  • आईपीएमडीए की घोषणा भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका वाले क्वाड समूह द्वारा 2022 की शुरुआत में टोक्यो शिखर सम्मेलन में  की गयी थी।

आईपीएमडीए पहल का उद्देश्य 

  • इस पहल (IPMDA) का उद्देश्य इंडो-पैसिफिक में समुद्री गतिविधियों की निगरानी, सुरक्षा के लिए एक व्यापक प्रणाली स्थापित करना,संचार की महत्वपूर्ण समुद्री लाइनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और क्षेत्र में समान विचारधारा वाले देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है ।

महत्व  

  • यह पहल हिंद-प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा, स्थिरता को बढ़ाने एवं वैश्विक भू-राजनीति में भी केंद्रीय स्थान रखता है।
  • इसके तहत इंडो-पैसिफिक में तीन महत्वपूर्ण क्षेत्रों – प्रशांत महासागरीय  द्वीप समूह, दक्षिण पूर्व एशिया और हिंद महासागर क्षेत्र को एकीकृत करना है।
  • इसका प्रमुख कार्य सहयोगात्मक प्रयास के द्वारा क्षेत्र में प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सहयोग को मजबूत करना, संयुक्त अभ्यास आयोजित करना, महत्वपूर्ण समुद्री जानकारी साझा करना और सभी देशों के नौसेनाओं के बीच समंवय स्थापित करना है।
  • खुफिया जानकारी साझा कर समुद्री डोमेन से संबंधित  जागरूकता को बढ़ावा देना है।

प्रभाव 

  • इससे न केवल समुद्री सुरक्षा में सुधार हुआ है बल्कि समुद्री संसाधनों और पर्यावरण संरक्षण के बेहतर प्रबंधन की भी संभावना बढ़ी है।
  • यह सुनिश्चित करने के लिए क्षमता निर्माण और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर  ध्यान केंद्रित करना एवं सभी देशों को समुद्री हितों की रक्षा करने के लिए साधन सम्मत बनाया गया है ।
  • देशों को अपने तटों पर पानी की पूरी तरह से निगरानी करने और क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने में मदद मिली है।
  • इसके जरिये साझा समुद्री क्षेत्र जागरुकता में मदद के लिए प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दिया जा सके।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. आईपीएमडीए की घोषणा भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका वाले क्वाड समूह द्वारा 2023 की शुरुआत में टोक्यो शिखर सम्मेलन में  की गयी थी।
  2. इसके तहत इंडो-पैसिफिक में तीन महत्वपूर्ण क्षेत्रों – प्रशांत महासागरीय द्वीप समूह, दक्षिण पूर्व एशिया और हिंद महासागर क्षेत्र को एकीकृत करना है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

 (a) केवल 1   

(b) केवल 2  

(c) कथन 1 और 2 

(d) न तो 1, न ही 2 

उत्तर: (b)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : इंडो-पैसिफिक मैरीटाइम डोमेन अवेयरनेस क्या है? इंडो-पैसिफिक मैरीटाइम डोमेन अवेयरनेस के सामरिक महत्व की विवेचना कीजिए।

स्रोत: the hindu

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR