हाल ही में, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने ग्रामीण पेयजल प्रशासन को बदलने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण डिजिटल पहल ‘सुजलम भारत ऐप’ लॉन्च किया। यह ऐप भास्करचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग एवं भू-सूचना विज्ञान संस्थान (BISAG-N) के सहयोग से विकसित किया गया है।
सुजलम भारत ऐप की मुख्य विशेषताएँ
सुजलम भारत ऐप जल जीवन मिशन (JJM) के अंतर्गत ग्रामीण जलापूर्ति अवसंरचना के उन्नत भू-संदर्भन, निगरानी एवं प्रबंधन को सक्षम बनाता है। यह एक एकल प्लेटफॉर्म में महत्वपूर्ण डाटा को एकीकृत करता है:
- जल स्रोत और परिसंपत्ति सूची
- योजना डिजाइन और परिचालन रिकॉर्ड
- जल गुणवत्ता रिपोर्ट और आपूर्ति मेट्रिक्स
- सामुदायिक प्रतिक्रिया
सुजल गांव आईडी और भू-स्थानिक एकीकरण
- सुजल गांव आईडी: इसके लागू होने से प्रत्येक बस्ती का एक स्पष्ट डिजिटल प्रोफाइल तैयार होगा। इस प्रोफ़ाइल में उसके पेयजल के स्रोत (स्थानीय या अन्य), बुनियादी ढांचे की प्रकृति व स्थिति, आपूर्ति विश्वसनीयता, जल गुणवत्ता की स्थिति और संचालन एवं रखरखाव व्यवस्था की जानकारी दिखाई देगी।
- PM गति शक्ति GIS के साथ एकीकरण: यह ऐप PM गति शक्ति GIS के साथ एकीकृत है जो ग्रामीण जल नेटवर्क का अद्यतन भू-स्थानिक मानचित्रण प्रदान करता है। यह एकीकरण भविष्य की योजना और विस्तार कार्यों में अधिक सटीकता के साथ सहायता करेगा।
- महत्त्व: यह पहल ग्राम पंचायतों, ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों (VWSC) और सेवा प्रदाताओं के कामकाज में पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी, जिससे सामुदायिक भागीदारी व निगरानी को बढ़ावा मिलेगा तथा ग्रामीण जल प्रशासन अधिक कुशल बनेगा।