एक दुर्लभ दृश्य में पर्यावरणविदों के एक समूह ने हाल ही में एन.आई.टी.-पटना परिसर में रेड-ब्रेस्टेड पैराकीट के दो युगल देखा है।
रेड-ब्रेस्टेड पैराकीट के बारे में
- रेड-ब्रेस्टेड पैराकीट (Red-breasted Parakeet) या मूंछ वाला पैराकीट (Moustached Parakeet) एक रंगीन पक्षी है जो एशिया के कई हिस्सों में पाया जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम ‘सिटाकुला अलेक्जेंड्री’ (Psittacula alexandri) है।
- पैराकीट (Parakeet) तोते की कई छोटी से माध्यम आकार की प्रजातियों में से एक है जो कई जेनेरा (Genera) में पाई जाती हैं और जिनके पूंछ के पंख प्राय: लंबे होते हैं।
- यह अपने चमकीले पंखों और अनोखे ‘मूंछ’ चिह्न के लिए जाना जाता है। ये तोते काफी सामान्य हैं और जहां वे रहते हैं उसके आधार पर इनके कई अलग-अलग रूप होते हैं।
- इनका निवास स्थान भारत और नेपाल के कुछ हिस्सों से लेकर दक्षिण-पूर्व एशिया तक फैला हुआ है जिसमें थाईलैंड, वियतनाम व इंडोनेशिया जैसे देश शामिल हैं।
- वे जंगलों, वनों और यहाँ तक कि खेतों या कस्बों के पास के क्षेत्रों में रहना पसंद करते हैं। यह एक मध्यम आकार का तोता है। ये पक्षी बहुत सामाजिक होते हैं और प्राय: छोटे समूहों या बड़े झुंडों में रहते हैं।
- संरक्षण स्थिति : IUCN रेड लिस्ट- संकटापन्न (NT)