New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM children's day offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM children's day offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM

विनियामक सैंडबॉक्स

चर्चा में क्यों?

हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) द्वारा ‘विनियामक सैंडबॉक्स’ की रूपरेखा पेश की गई है।

मुख्य बिंदु

  • यह विनियामक सैंडबॉक्स गिफ्ट सिटी में संचालित किया जाएगा।
  • इसके अंतर्गत पूंजी बाज़ार, बैंकिंग, बीमा, पेंशन और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में कार्यरत इकाइयों को नवाचारी फिनटेक समाधानों (Innovative FinTech Solutions) के प्रयोग पर कुछ सुविधाएँ तथा छूट प्रदान की जाएगी।
  • पूंजी बाज़ार, बैंकिंग, बीमा और पेंशन के क्षेत्र में सभी इकाइयाँ तथा एफ.ए.टी.एफ. के अनुवर्ती क्षेत्राधिकार (Compliant Jurisdiction) में कार्य करने वाले व्यक्ति तथा स्टार्टअप विनियामक सैंडबॉक्स में भागीदारी के पात्र होंगे।
  • इस सैंडबॉक्स में इच्छुक इकाइयों को अपने नवाचारी फिनटेक समाधानों, अवधारणाओं तथा व्यवसायों के मॉडल के प्रदर्शन हेतु आई.एफ.एस.सी.ए. में आवेदन करना होगा।
  • आई.एफ.एस.सी.ए. ने एक इनोवेशन सैंडबॉक्स के निर्माण का भी सुझाव दिया है, जहाँ फिनटेक कम्पनियाँ अपने मॉडल का परीक्षण सुगमता से कर सकती हैं। 

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (International Financial Services Centers Authority – IFSCA) :

  • आई.एफ.एस.सी.ए. की स्थापना केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों’ के विनियमन हेतु की गई है। इसका मुख्यालय गांधीनगर (गुजरात) में स्थित है।
  • आई.एफ.एस.सी.ए. गांधीनगर (गुजरात) में स्थित गिफ्ट सिटी को एक विश्वस्तरीय फिनटेक हब विकसित करने हेतु वित्तीय तकनीकों (फिनटेक) को प्रोत्साहित करता है।
  • आई.एफ.एस.सी.ए. द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वित्त तथा वित्तीय उत्पादों से सम्बंधित सुविधाएँ प्रदान करने के साथ ही उन्हें विनियमित भी किया जाएगा।

गिफ्ट सिटी:

  • गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (GIFT City) निर्माणाधीन स्मार्ट सिटी तथा अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र है।
  • यह परियोजना साबरमती नदी के तट पर अवस्थित है एवं गांधीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 12 किमी की दूरी पर है।

regulatory-sandbox

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X