New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Teachers Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Teachers Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी, संगीत नाटक अकादमी
मुख्य परीक्षा-  सामान्य अध्ययन, पेपर-1

संदर्भ-

भारत की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए उपराष्ट्रपति ने प्रदर्शन कला के क्षेत्र में संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार प्रदान किए हैं।

Amrit-awardप्रमुख बिन्दु

  • प्रदर्शन कला के क्षेत्र के 84 ऐसे कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार प्रदान किए, जो 75 वर्ष से अधिक आयु के हैं।
  • यह सम्मान ऐसे कलाकारों को दिया गया है, जिन्हें  अब तक के अपने करियर में कोई भी राष्ट्रीय सम्मान प्रदान नहीं किया गया है।
  • इन अनुभवी कलाकारों को हमारी सांस्कृतिक विरासत के वास्तुकार और वास्तविक संरक्षक करार दिया गया।
  • 2023 में पुरस्कार प्राप्‍त करने वाले कुछ कलाकारों मे-
    • हिंदुस्तानी गायन के लिए रघुबीर मलिक और दीना नाथ मिश्रा
    • कर्नाटक गायन के लिए गौरी कुप्पुस्वामी और अनसूया कुलकर्णी
    • भरतनाट्यम के लिए ललिता श्रीनिवासन और विलासिनी देवी कृष्णपिल्लई
    • कुचिपुड़ी और ओडिशा के लिए क्रमश:  स्मिता शास्त्री और कुमकुम लाल   
    • लोक शैली के संगीत के लिए झारखंड के महाबीर नायक
    • थिएटर के लिए महाराष्ट्र के हरिश्चंद्र प्रभाकर बोरकर
    • नृत्य के लिए असम के धर्मेश्वर नाथ आदि शामिल हैं।

संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार-

  • एक राष्ट्रीय सम्मान है, जो प्रदर्शन कला के क्षेत्र के  कलाकारों के साथ-साथ शिक्षकों और विद्वानों को भी प्रदान किया जाता है।
  • इसके प्राप्‍तकर्ताओं का चयन अकादमी की सामान्‍य परिषद द्वारा किया जाता है।
  • प्रतिष्ठित संगीतकार, नर्तक, रंगमंच कलाकार, विद्वान शामिल होते हैं।
  • इसमें पुरस्‍कार स्‍वरूप 1,00,000 रुपये की नकद राशि के अलावा एक ताम्रपत्र और अंगवस्त्रम प्रदान किया जाता है।

संगीत नाटक अकादमी-

  • यह  नृत्य और नाटक की भारतीय गणराज्य द्वारा स्थापित कला की पहली राष्ट्रीय अकादमी है। 
  • इसकी स्थापना भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय (तत्कालीन) द्वारा दिनांक 31 मई 1952 को हुयी थी।
  • भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 28 जनवरी 1953 को संसद भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में इसका उद्घाटन किया।
  • अपनी स्थापना के बाद से ही अकादमी देश में प्रदर्शन कला के क्षेत्र में शीर्ष निकाय के रूप में कार्य कर रही है।
  • अकादमी संगीत, नृत्य और नाटक के रूप में भारत में फैली विविध संस्कृतियों की विशाल अमूर्त विरासत को संरक्षित कर रही हैं और बढ़ावा दे रही है।
  • अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अकादमी देश के प्रमुख सांस्कृतिक संस्थानों के साथ ही साथ भारत के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकार और कला अकादमियों के साथ समन्वय और सहयोग भी करती है।

प्रश्न- संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

  1. हाल ही में यह पुरस्कार 75 वर्ष से अधिक आयु के कलाकारों को दिया गया।
  2. यह पुरस्कार सिर्फ नाटक के क्षेत्र में दिया जाता है।
  3. इसमें पुरस्‍कार स्‍वरूप 1,00,000 रुपये की नकद राशि भी दी जाती है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए- 

कूट-

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) केवल 1 और 3

(d) केवल 2 और 3

उत्तर - (c)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न- प्रदर्शन कला के अनुभवी कलाकार हमारी सांस्कृतिक विरासत के वास्तुकार और वास्तविक संरक्षक हैं। टिप्पणी कीजिए।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X