New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM Raksha Bandhan Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30th July, 8:00 AM Raksha Bandhan Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30th July, 8:00 AM

साथी पोर्टल (SATHEE Portal)

प्रारंभिक परीक्षा – साथी पोर्टल (SATHEE Portal)
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-2 

चर्चा में क्यों

आईआईटी कानपुर ने साथी पोर्टल (सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फार एंट्रेंस एग्जाम्स) को 21 नवंबर 2023 को एक वर्चुअल कार्यक्रम में लांच किया।

SATHEE-Portal

प्रमुख बिंदु 

  • शिक्षा मंत्रालय (एमओई) ने कहा कि वे उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के लिए नए लॉन्च किए गए पोर्टल - SATHEE (सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम्स) के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए सभी राज्यों को लिखेंगे।
  • इस पोर्टल को देश की जेईई (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) व नीट यानी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की मदद के लिए शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से आईआईटी कानपुर द्वारा तैयार किया गया है।

SATHEE (सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फार एंट्रेंस एग्जाम्स) पोर्टल 

  • यह छात्रों के लिए निःशुल्क शिक्षण और मूल्यांकन मंच प्रदान करने के लिए शिक्षा मंत्रालय की एक नई पहल है।
  • इससे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण और कोचिंग प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
  • इसका उद्देश्य समाज में उन छात्रों के लिए अंतर को पाटना है जो महंगी प्रवेश परीक्षा मार्गदर्शन और कोचिंग का खर्च वहन करने में सक्षम नहीं हैं।
  • इस पोर्टल को चार भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, उड़िया और तेलगू में शुरू किया गया है। 
  • जल्द ही देश की उन सभी 13 भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा, जिनमें जेईई एवं नीट आयोजित की जा रही हैं।
  • यह उन उम्मीदवारों के लिए भी उपयोगी होगा जो कैट, गेट, यूपीएससी आदि की तैयारी कर रहे होंगे।
  • यह उम्मीदवारों को कोचिंग सेंटरों का अनुभव भी प्रदान करेगा या प्राप्त करने की भी अनुमति देगा।
  • इस प्लेटफॉर्म पर छात्रों को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए आईआईटी और आईआईएससी के संकाय सदस्यों द्वारा बनाए गए वीडियो होंगे।
  • वीडियो छात्रों को अवधारणाओं को सीखने और उन विषयों को दोहराने में भी मदद करेगा जिनमें वे कमजोर हैं।
  • यह प्रूटोर नामक स्वदेशी रूप से विकसित एआई प्रोग्राम का उपयोग करता है, जिसे आईआईटी-कानपुर द्वारा विकसित किया गया था।

साथी पोर्टल की विशेषताएं:

  • जेईई और एनईईटी सहित प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयारी सामग्री प्रदान करेगा।
  • आइआइटी की तैयारी के लिए इस आनलाइन प्लेटफार्म पर विद्यार्थियों को नौवीं से 12वीं कक्षा के विषयों की अध्ययन सामग्री मिलेगी।
  • जेईई के लिए आईआईटी कानपुर और नीट के लिए एम्स दिल्ली के विद्यार्थियों और प्रोफेसरों के लेक्चर को पोर्टल पर अपलोड किया किया जाएगा।
  • प्रवेश परीक्षाओं के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में वीडियो समाधान की सुविधा देगा।
  • जेईई और एनईईटी प्रवेश परीक्षा तैयारी के लिए वेबिनार आयोजित करेगा ।
  • छात्रों के संघर्ष और उपलब्धि की कहानियाँ भी शेयर करेगा।

 राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET)

  • NEET (UG) भारत में आयोजित सबसे कठिन मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में से एक है। एनईईटी का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा हर साल स्नातक (एमबीबीएस/बीडीएस/आयुष पाठ्यक्रम) में प्रवेश के लिए किया जाता है।
  • भारत सरकार के अनुसार, भारत और विदेश में मेडिकल पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने के लिए NEET परीक्षा उत्तीर्ण करना एक अनिवार्य आवश्यकता है।
  • भारत में 542 मेडिकल, 313 डेंटल, 914 आयुष और 47 बीवीएससी और एएच कॉलेजों में प्रवेश के लिए एकल राष्ट्रीय स्तर की स्नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षा, एनईईटी हर साल आयोजित की जाती है।

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (Joint Entrance Exam ,JEE)

  • बीई (BE) और बीटेक (B.Tech) जैसे इंजीनियरिंग के बैचलर डिग्री कोर्स के लिए हर साल जेईई मेन और एडवांस परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं।
  • इसका आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए नाम की एजेंसी करती है।
  • जेईई परीक्षा पास करने के बाद आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी और जीएफटीआई जैसे इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले मिलते हैं।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. आईआईटी कानपुर ने साथी पोर्टल (सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फार एंट्रेंस एग्जाम्स) को 21 नवंबर 2023 को एक वर्चुअल कार्यक्रम में लांच किया। 
  2. इस पोर्टल को चार भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, उड़िया और तेलगू में शुरू किया गया है। 
  3. जेईई के लिए आईआईटी कानपुर और नीट के लिए एम्स दिल्ली के विद्यार्थियों और प्रोफेसरों के लेक्चर को पोर्टल पर अपलोड किया किया जाएगा।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

 (a) केवल एक    

(b) केवल दो 

(c) सभी तीनों  

(d)  कोई भी नहीं 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : साथी पोर्टल क्या है? साथी पोर्टल के प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।

स्रोत: the hindu

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR